रुड़की : रुड़की के माधोपुर गांव के प्रधान पिता पर जानलेवा हमला हुआ है जिसमें वह घायल हो गए वहीं चीख पुकार की आवाज़ सुनकर आसपास के लोगों ने हमलावरों को दबोच लिया जिसके बाद दो लोगों को दबोच लिया मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने में जुटी है।वहीं स्थानीय लोग तुरंत ही प्रधान पिता हाजी यूनुस को रुड़की के सिविल हॉस्पिटल लेकर पहुंचे जहां से उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। वहीं फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
दरअसल माधोपुर गांव के हाजी मोहम्मद यूनुस की बेटी आफरीन ग्राम प्रधान है हाजी यूनुस का आरोप है की सोमवार दोपहर के समय वह अपने आवास पर मौजूद थे इसी दौरान मेहरबान नाम के व्यक्ति का मिलने के लिए फोन आया जिसके बाद मेहरबान निवासी मुजफ्फरनगर अपने तीन चार साथियों के साथ उनके आवास पर पहुंचा और लाखों की फिरौती मांगने लगा विरोध करने पर मेहरबान ने उन पर धारदार हथियार से हमला बोल दिया जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
उन्होंने कहा की मेहरबान एक अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है जो मुजफ्फरनगर से आकर माधोपुर गांव में शरण लिए हुए है उसकी अगर जांच की जाए तो हकीकत सामने आ जाएगी। फिलहाल पुलिस ने मेहरबान और उसके एक अन्य साथी को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।