घर से बिना बताये निकला नाबालिग बच्चा घर वापस ना आने पर परिजनों के फूले हाथ पाव

नाबालिंग का मोबाइल फोन स्वीच आफ होने के कारण परिजनो का नाबालिंग से सम्पर्क नही होने का कारण घबराये परिजन
आनन-फानन परिजनों द्वारा अपने नाबालिंग बच्चे के गायब होने की सूचना 112 पर दी गयी
पुलिस को सूचना मिलते ही हरिद्वार पुलिस ने नाबालिंग की तलाश हेतु तत्काल निकाली पुलिस टीमें
दिनांक 23.09.2025 को कोतवाली लक्सर पर 112 के माध्यम से कालर महेन्द्र सिंह निवासी बाडीटीप थाना कोतवाली लक्सर द्वारा अपने नाबालिग बच्चे गुरुप्रीत के गायब होने की सूचना दी गयी सूचना पर कोतवाली लक्सर पुलिस द्वारा तत्काल नाबालिग की तलाश हेतु पुलिस टीमे रवाना कर पुलिस नाबालिग की तलाश में जुड़ गयी ।
नाबालिग के सम्बन्ध में गहनता से जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि नाबालिंग अपने दोस्त से मिलने हल्दानी गया जो रास्ता भटकर नैनीताल के थाना बनभूलपुरा क्षेत्र में पहुच गया , जहां से पुलिस को जानकारी मिलते ही पुलिस टीम को तत्काल हल्दानी बनभूलपुरा पहुचीं, जहां से नबालिग को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया ।
पुलिस की त्वरित कार्यावाही से नाबालिंग की सकुशल बरामदगी पर परिजनो ने हरिद्वार पुलिस का तहदिल से धन्यवाद किया ।
पुलिस टीमः-
1-कानि0 बीरेन्द्र बनोला
2-कानि0 विनय थपलियाल