पुलिस द्वारा शांति भंग करने वाले को 170 BNSS में गिरफ्तार दिनाँक 16.11.2024 को रूडकी पुलिस के द्वारा अभियुक्त वसीम पुत्र स्वर्ग मुस्तकीम निवासी ग्राम जोरासी जबरदस्त पुर कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार को जो अपनें परिजनों के साथ लड़ाई झगड़ा कर शांति व्यवस्था भंग करने का प्रयास कर रहा था व मरने मारने पर उतारू था जिसको पुलिस कर्म गण द्वारा काफी समझाने का प्रयास किया गया लेकिन नहीं माना अभियुक्त को अंतर्गत धारा 170BNSS में गिरफ्तार किया गया अभियुक्त को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त वसीम पुत्र स्वर्ग मुस्तकीम निवासी जोरासी जबरदस्त पूर कोतवाली रूडकी जनपद हरिद्वार पुलिस टीम कांस्टेबल 389 नीरज नेगी कांस्टेबल विक्रम सिंह…..
पुलिस द्वारा शांति भंग करने वाले वसीम निवासी ग्राम जोरासी जबरदस्त पुर 170 BNSS में गिरफ्तार
