घटना CCTV में कैद, BJP नेत्री के पुत्र पर अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से किया हमला

ऊधम सिंह नगर: उत्तराखंड के जनपद उधम सिंह नगर में बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे है। ऐसा ही एक मामला पंतनगर थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां पर कुछ अज्ञात बदमाशों ने भाजपा नेत्री के बेटे पर घर में घुसकर लोहे की रोड और धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना के बाद घायल को परिजनों द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहीं सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की तहकीकात में जुट चुकी है। इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज में चार नकाब पोस बदमाश युवक पर धारदार हथियार व रॉड से हमला करते हुए दिखाई दे रहे है।

जानकारी के मुताबिक, घटना उधम सिंह नगर जिले के पंतनगर थाना क्षेत्र स्थित मेट्रो पोलिस कालोनी की है, जहां भाजपा नेत्री मधु राय भाटिया अपने बेटे पीयूष राय भाटिया और बच्चों के साथ रहती है। इसी बीच बीते रविवार देर रात वह नैनीताल से घर पहुंचे थे। जैसे ही पीयूष गाड़ी से समान निकाल रहा था, वैसे ही एक कार से बदमाश आए और पीयूष पर हमला बोल दिया। इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमे मुंह में नकाब लगा कर चार बदमाश पीयूष पर रॉड से हमला करते हुए दिखाई दे रहे है। इस घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। इसके बाद परिजन खून से लथपथ पीयूष को जिला अस्पताल ले गए और घटना की जानकारी पुलिस को दी गई।

वहीं इस मामले में आईपीएस सीओ सिटी निहारिका तोमर ने बताया कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालते हुए आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीम गठित कर दी है। इसके अतिरिक्त पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच करने और जल्द आरोपी को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है।

NEWS SOURCE Credit : punjabkesari