Zomato (जर्नलिस्ट काशिफ सुल्तान) : फूड डिलीवरी प्लेटफार्म जोमैटो की ओर से एक बड़ी खबर सामने आई है जी हां यह वही जोमैटो है जिस पर आप ऑनलाइन खाना ऑर्डर करते हैं और उसके डिलीवरी बॉय कुछ ही समय में आपके घर पर वह खाना पहुंचा देते हैं आज गुरुवार को फूड डिलीवरी प्लेटफार्म जोमैटो ने कहा है कि आरबीआई की ओर से उसको पेमेंट एग्रीगेटर और प्रीपेड वॉलेट बिजनेस करने के लिए लाइसेंस मिल चुका है Zomato got license from RBI

जोमैटो की तरफ से एक आधिकारिक बयान आया है जिसमें उसने कहा है कि उसे आरबीआई ने पेमेंट एग्रीगेटर और प्रीपेड वॉलेट जारी करता के रूप में बिजनेस करने के लिए लाइसेंस दे दिया है भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से उसे अनुमति मिल चुकी है यानी अब यह कंपनी फोन पे – पेटीएम जैसी कंपनियों की तरह पेमेंट की सर्विस शुरू कर देगी Zomato got license from RBI

आपको बता दे की जोमैटो कंपनी इसके लिए पिछले काफी समय से लगातार कोशिश कर रही थी अब जाकर उसको इसमें सफलता मिली है फूड-डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो ने गुरुवार को स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि उसे पेमेंट एग्रीगेटर और प्रीपेड वॉलेट जारीकर्ता के रूप में बिजनेस करने के लिए लाइसेंस मिल गया है. Zomato got license from RBI

2021 में ही कंपनी ने किया था शुरुआत यह सर्विस जोमैटो अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी ज़ोमैटो पेमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड (ZPPL) के माध्यम से प्रोवाइड करेगी. कंपनी का कहना है कि पेमेंट एग्रीगेटर का बिजनेस आगे बढ़ाने के लिए उसने 4 अगस्त 2021 को शुरुआत की थी. आपकी बता दें कि पिछले साल लिस्टेड फूडटेक स्टार्टअप ज़ोमैटो ने कथित तौर पर अपने यूपीआई भुगतान वर्टिकल, ज़ोमैटो यूपीआई को नए यूजर्स के लिए बंद कर दिया था. Zomato got license from RBI

जुलाई 2023 में आई ईटी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने UPI पेमेंट सर्विस प्रदान करने के लिए ICICI बैंक के साथ साझेदारी की थी. तब उसके पास लाइसेंस नहीं था. अब उसने खुद का लाइसेंस आरबीआई से अप्रुव करा लिया है. सितंबर 2022 की रिपोर्टों से पता चलता है कि ज़ोमैटो और स्विगी दोनों अपने प्लेटफॉर्म पर डिजिटल भुगतान के लिए अपनी खुद की यूपीआई पेशकश शुरू करने की योजना बना रहे थे. Zomato got license from RBI

इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ई-टेलर प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट ने भी अपनी यूपीआई पेशकश पर काम करना शुरू कर दिया था. ज़ोमैटो और फ्लिपकार्ट दोनों का लक्ष्य अपने स्वयं के यूपीआई प्रस्तावों के माध्यम से बेहतर यूजर एक्सपीरिएंस प्रदान करना है. ज़ोमैटो को ये लाइसेंस मिलने के बाद से paytm व phone pe को कड़ी टक्कर मिल सकती है. Zomato got license from RBI