8-IPS के तबादले : हरिद्वार में प्रमेंद्र डोबाल हुए नए SSP नियुक्त!

8-IPS के तबादले : हरिद्वार के प्रमेंद्र डोबाल हुए नए SSP नियुक्त!

देहरादून : राजधानी से बुद्धवार को सूत्रो के हवाले से मिली ताजा जानकारी के अनुसार  देहरादून स्थित  उत्तराखण्ड शासन ने आज बुधवार को उत्तराखण्ड पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल करते हुए 8 IPS अधिकारियों के पदभार में बदलाव कर दिया। वही इस दौरान उत्तराखण्ड पुलिस महानिदेशालय से पुलिस के 8 आईपीएस अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी कर दिए हैं। वही बुद्धवार देर शाम को मिली ताजा जानकारी के अनुसार शासन ने देहरादून राजधानी समेत 4 जिलों के पुलिस कप्तान बदल दिए हैं। इस दौरान हरिद्वार के एसएसपी अजय सिंह को अब देहरादून का पुलिस कप्तान नियुक्त किया है।

वही, उनकी जगह हरिद्वार में चमोली के पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल को भेजा गया है। वही जिसमें  इसी साल  प्रमेंद्र डोबाल चमोली पुलिस कप्तान रहे, वह आईपीएस प्रमोट हुए हैं।

वही बताया जा रहा है कि धामी सरकार ने आगामी लोकसभा चुनाव 2024 से पहले यह अहम आईपीएस अधिकारियों में फेरबदल किया है। वही बता दे कि देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं उप महानिरीक्षक दलीप सिंह  कुवंर  अगले महीने सेवानिवृत हो रहे है। इससे पहले ही उनकी स्थान पर हरिद्वार के एसएसपी को देहरादून की बुलाकर अजय सिंह को राजधानी को कप्तान बनाया गया है। साथ ही देहरादून के पुलिस कप्तान दलीप सिंह  कुवंर   को डीआईजी इंटेलीजेंस बनाया गया है।

इस दौरान कुमाऊं रेंज के आईजी डॉ0 नीलेश आनंद भरणे का भी ट्रांसफर फिलाहल पीएसक्यू में किया गया है। वही अब उनके स्थान पर डीआईजी डॉ0ण् योगेंद्र सिंह रावत को कुमाऊं रेंज की जिम्मेदारी दी गई है।इसी के साथ  नैनीताल के पुलिस कप्तान पंकज भट्ट को 46वीं बटालियन पीएसी का कमांडेंट बनाया गया है। जबकि, नैनीताल की जिम्मेदारी अब आईपीएस प्रह्लाद सिंह मीणा देखेंगे। इसके साथ ही एसपी यातायात हरिद्वार रेखा यादव को चमोली का पुलिस कप्तान बनाया गया है।