केंद्र सरकार जल्द ही अपने कर्मचारियों के लिए खुशखबरी दे सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरकार होली से पहले महंगाई भत्ता (DA) और महंगाई राहत (DR) में 2% की बढ़ोतरी का ऐलान कर सकती है। यह बढ़ोतरी जनवरी-जून 2025 के लिए लागू होगी।
कैबिनेट बैठक में होगा अंतिम फैसला
महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी हर साल दो बार – जनवरी और जुलाई में की जाती है। सरकार महंगाई के हिसाब से कर्मचारियों की सैलरी में इजाफा करती है। माना जा रहा है कि इस बार डीए 53% से बढ़कर 55% हो जाएगा। हालांकि, इस पर अंतिम फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट बैठक में लिया जाएगा।
कितनी बढ़ेगी सैलरी?
- पिछली बार अक्टूबर 2024 में डीए 3% बढ़ाया गया था, जिससे यह 50% से बढ़कर 53% हो गया था।
- अब 2% की और बढ़ोतरी होने से जिन कर्मचारियों की बेसिक सैलरी 18,000 रुपये है, उनकी सैलरी में 360 रुपये प्रति माह का इजाफा होगा।
- अगर किसी की बेसिक सैलरी 30,000 रुपये है, तो उसे महंगाई भत्ते के रूप में अब 9,900 रुपये मिलेंगे, जो पहले 9,540 रुपये था।
- अगर डीए 3% बढ़ता है, तो यह 10,080 रुपये हो जाएगा, यानी सैलरी में 540 रुपये प्रति माह का इजाफा होगा।
NEWS SOURCE Credit : punjabkesari