रुड़की : धार्मिक पुस्तक फाड़ने के आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम समाज के लोग गंगनहर कोतवाली पहुंचे। उन्होंने आरोपी के सोशल मीडिया चैनल ब्लॉक करवाने की भी मांग की। इसके साथ ही आरोपी युवक के परिजनों ने भी मामले की तहरीर पुलिस को दी है। Demanded the arrest of the youth for insulting a religious book!
कोतवाली पहुंचे पाडली गुर्जर गांव के लोगों ने बताया कि गांव के ही रहने वाले एक युवक ने करीब तीन दिन पूर्व एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड की थी जिसमें वह एक धार्मिक पुस्तक को फाड़ते और जलाते हुए नजर आ रहा है इसके अलावा धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाली बातें भी उक्त युवक द्वारा वीडियो में बोली जा रही है। लोगों ने बताया कि इस घटना को लेकर लोगों में आक्रोश है और सभी उसकी गिरफ्तारी के साथ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग करते हैं। बताया गया है कि आरोपी लंबे समय से गांव में नही रहता है। Demanded the arrest of the youth for insulting a religious book!
लोगों ने कहा कि वह किसी तरह का हंगामा या विवाद खड़ा नही करना चाहते हैं।इसके साथ ही आरोपी युवक के परिजनों ने भी पुलिस को तहरीर दी और कहा कि उनका युवक से कोई वास्ता नहीं है। तहरीर देने वालों में शाहनवाज रसूल,आलमगीर,समीर, परवेज, मोहम्मद मुरसलीन, जाकिर,जारिफ हुसैन,मोहम्मद साजिद,नसीम, वसीम, आरिफ,सलमान, मुक्क्ममिल,रमजान, शमीम,आबिद, शहजाद, आमिर अली, आसमून, अहमद आदि लोग मौजूद रहे। Demanded the arrest of the youth for insulting a religious book!
वहीं इस संबंध में कोतवाली प्रभारी गोविंद सिंह का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में है आरोपी की तलाश के लिए दबिश दी जा रही है इसके साथ ही जांच भी जारी है। Demanded the arrest of the youth for insulting a religious book!