नूंह : हरियाणा में देर रात कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे पर बड़ा हादसा हो गया। नूंह के तावड़ू से गुजर रही श्रद्धालुओं से भरी बस में भीषण आग लग गई। इस घटना में बस में सवार नौ लोग जिंदा जल गए, जबकि 2 दर्जन से अधिक लोग बुरी तरह झुलस गए है। हादसे के शिकार लोग पंजाब और चंडीगढ़ के रहने वाले बताए गए हैं जो मथुरा और वृंदावन दर्शन कर लौट रहे थे। पुलिस कार्रवाई में जुट गई है। Fire broke out in a moving bus filled with devotees

बताया जा रहा है कि ये लोग मथुरा और वृंदावन से दर्शन कर लौट रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हुआ। चलती बस में आग की लपटें देख स्थानीय लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को जानकारी दी। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। Fire broke out in a moving bus filled with devotees
बस में 60 लोग सवार थे
बस में यात्रा कर रहे श्रद्धालुओं ने बताया कि टूरिस्ट बस किराए पर लेकर वे मथुरा-वृंदावन के साथ वाराणसी दर्शन के लिए निकले थे। बस में कुल 60 लोग थे, जिनमें बच्चे भी हैं। शुक्रवार रात जब दर्शन कर लौट रहे थे, तभी देर रात करीब डेढ़ बजे बस में आग लग गई। सीएमओ ने बताया है कि नौ लोगों की मौत हुई है। Fire broke out in a moving bus filled with devotees
बस में सवार पीड़ित श्रद्धालु सरोज पुंज व पूनम ने बताया कि बीते शुक्रवार को एक टूरिस्ट बस किराए पर कर बनारस और मथुरा वृंदावन दर्शन के लिए निकले थे। बस में 60 लोग सवार थे, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे। यह सभी नजदीकी रिश्तेदार थे। जो पंजाब के लुधियाना, होशियारपुर और चंडीगढ़ के रहने वाले थे। शुक्रवार-शनिवार की रात वह दर्शन कर वापस लौट रहे थे। देर रात बस में आग की लपटें दिखाई दी। उन्होंने बताया कि वह आगे की सीट पर बैठी हुई थी। किसी तरह स्थानीय ग्रामीणों की मदद से उन्हें निकाल लिया गया। Fire broke out in a moving bus filled with devotees
जबकि घटनास्थल पर मदद के लिए पहुंचे ग्रामीण साबिर,नसीम, साजिद,एहसान आदि ने बताया कि देर रात करीब 1:30 बजे एक चलती बस में उन्हें आग की लपटें दिखाई दी। उन्होंने आवाज लगाकर चालक को बस रोकने को कहा, लेकिन बस नहीं रुकी। फिर एक युवक ने मोटरसाइकिल पर सवार होकर बस का पीछा किया और चालक को आग लगने सूचना दी। फिर बस रुकी, लेकिन तब तक बस में आग काफी तेज हो चुकी थी। फिलहाल मृतकों की अभी पहचान नहीं हो पाई है। Fire broke out in a moving bus filled with devotees
वहीं हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस राज बब्बर और विधायक आफताब अहमद घायलों का हाल-चाल जानने के लिए अस्पताल पहुंचे। राज बब्बर ने बस हादसे की दुखदाई घटना को देखते हुए नूंह जिले में प्रचार के सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए। बब्बर ने इस हादसे पर गहरा दुख जताया है और मेडिकल कॉलेज पहुंच मृतकों के पीड़ित परिवारों से मिलकर उसको सांत्वना दी। घायलों से उनका हाल जाना और सभी श्रद्धालु को हर सम्भव मदद करने का आश्वासन दिया है। Fire broke out in a moving bus filled with devotees