Job Update : उत्तराखंड में यहां निकली भर्ती, जानें क्या है योग्यता ?

Job Update : उत्तराखंड में यहां निकली भर्ती, जानें क्या है योग्यता ?

Job Update : 22 से 26 अप्रैल तक 127 इन्फैंट्री बटालियन प्रादेशिक सेना (पर्यावरण बल), गढ़वाल राइफल्स देहरादून में भर्ती रैली आयोजित कर रही है। ये भर्ती रैली पुरूषों और महिलाओं दोनों के लिए हैं। Recruitment started here in Uttarakhand

उत्तराखंड में यहां निकली भर्ती

127 इन्फैंट्री बटालियन प्रादेशिक सेना (पर्यावरण बल) की भर्ती के लिए उम्मीदवारों को स्क्रीनिंग के लिए 22अप्रैल को सुबह 6 बजे महेंद्र ग्राउंड गढ़ी कैंट पहुंचना होगा। बता दें कि ये रैली पुरुषों और महिलाओं के लिए राष्ट्र सेवा जारी रखने और राज्य के पर्यावरण में योगदान देने का एक बड़ा अवसर प्रस्तुत कर रही है। Recruitment started here in Uttarakhand

22 से 26 अप्रैल तक होगी रैली

27 इन्फैंट्री बटालियन प्रादेशिक सेना (पर्यावरण बल) की भर्ती के लिए के लिए योग्य और इच्छुक पूर्व सैनिक और महिला उम्मीदवारों को 22 अप्रैल 2024 से 26 अप्रैल 2024 तक होने ये दस्तावेज लाना होगा। इसके साथ ही पूर्व सैनिक उम्मीदवारों को अपनी डिस्चार्ज बुक, पेंशन भुगतान आदेश (पीपीओ), आर्मी ग्रुप इंश्योरेंस (एजीआई) विस्तारित प्रमाणपत्र की मूल प्रति और 8 पासपोर्ट आकार की फोटोग्राफ लाना होगा। Recruitment started here in Uttarakhand

महिला उम्मीदवारों को लाने होंगे ये डॉक्यूमेंट

महिला उम्मीदवारों को संबंधित विभाग से अपना पेंशन ऑर्डर प्रमाणपत्र लाना होगा। इसके साथ ही उम्मीदवार को 8 पासपोर्ट आकार के फोटोग्राफ के साथ 20 सालों तक सेवा से संबंधित प्रमाणपत्र लाना होगा। एमओईएफ और सीसी में न्यूनतम 20 साल की सेवा वाली पूर्व महिला कर्मचारी और सभी पूर्व सैनिक रैली में भाग लेने के लिए पात्र हैं। Recruitment started here in Uttarakhand