नई दिल्ली : NEET UG 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने आज नीट यानी नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट-अंडरग्रेजुएट (NEET 2024) के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया फिर से शुरू कर दी है. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक नीट परीक्षा 2024 के लिए आवेदन नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट neet.ntaonline.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. Another chance to apply for NEET UG, register quickly


अब नीट 2024 परीक्षा के लिए फॉर्म 10 अप्रैल 2024 तक भरे जाएंगे. इससे पहले, एनटीए ने नीट पंजीकरण की समय सीमा 9 मार्च से बढ़ाकर 16 मार्च कर दी थी. एनटीए ने एक आधिकारिक नोटिस में कहा, ”उम्मीदवारों से नीट यूजी 2024 की रजिस्ट्रेशन विंडो को फिर से खोलने के लिए कुछ अनुरोध प्राप्त हुए थे क्योंकि वे विभिन्न अपरिहार्य कारणों से अपना फॉर्म नहीं भर सके थे.’ Another chance to apply for NEET UG, register quickly

एनटीए ने केवल दो दिनों के लिए नीट यूजी रजिस्ट्रेशन विंडो को खोलने की घोषणा की है. मेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार नीट यूजी 2024 परीक्षा के लिए 10 अप्रैल को रात 10:50 बजे तक आवेदन कर सकेंगे. Another chance to apply for NEET UG, register quickly

आधिकारिक नोटिस के मुताबिक उम्मीदवार अपना आवेदन 9-10 अप्रैल को रात 10 बजे तक और आवेदन शुल्क 10 अप्रैल को रात 11:50 तक जमा कर पाएंगे. Another chance to apply for NEET UG, register quickly
