रुड़की (काशिफ सुल्तान) : अखिल भारतीय ज्योतिष एवं पंचांग सम्मेलन में पहुंचे प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य आचार्य अनिल वत्स तथा आचार्य सुभेश शर्मन ने अतिथि के रूप में बोलते हुए कहा कि कई लोगों को ज्योतिषी का सही ज्ञान नहीं होने के कारण वे सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए गलत भविष्यवाणी करने लगते हैं,ऐसा करने से बचने की सलाह देते हुए उन्होंने कहा कि इससे ज्योतिष को नुकसान पहुंचता है। Astrology and Panchang Conference, the area’s famous astrologer Acharya Anil Vats
कहा कि किसी भी तरह की भविष्यवाणी करने के लिए ग्रहों के बारे में बहुत ही बारीकी से अध्ययन करना जरूरी है।उन्होंने कहा कि जो भी भारतीय व वैदिक संस्कृति सनातन धर्म का पालन करते हैं वह एक बार कुंडली का मिलान अवश्य करवाएं और सस्ती लोकप्रियता के लिए गलत भविष्यवाणी करने वालों को चाहिए कि वह प्राचीन काल से चली आ रही भारतीय ज्योतिषी को बदनाम ना करें। Astrology and Panchang Conference, the area’s famous astrologer Acharya Anil Vats
उन्होंने देश एवं विश्व के हालात पर भी विस्तार से प्रकाश डाला तथा कहा कि आने वाला समय बड़ा ही कठिन होने वाला है।देश एवं विश्व में कई प्रकार की आपदाओं के साथ ही भारी उथल-पुथल होने की प्रबल संभावना रहेगी। सम्मेलन के संयोजक ज्योतिषाचार्य आचार्य रमेश सेमवाल जी महाराज ने कहा कि वह सनातन धर्म की मजबूती तथा ज्योतिष के प्रचार एवं प्रसार के लिए कई दशकों से ज्योतिष सम्मेलनों का आयोजन करते आ रहे हैं, इसके अलावा पंचांग का भी के द्वारा प्रतिवर्ष निशुल्क वितरण किया जाता है, जिससे लोगों को सही एवं उचित जानकारी उपलब्ध होती है। Astrology and Panchang Conference, the area’s famous astrologer Acharya Anil Vats
सम्मेलन में ज्योतिषाचार्य द्वारा पंचांग का विमोचन भी किया। सम्मेलन का शुभांरभ मंत्रोच्चारण के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।अंत में आचार्य सेमवाल द्वारा सम्मेलन में आए सभी अतिथियों एवं ज्योतिषाचार्यों को आचार्य सेमवाल जी महाराज द्वारा स्मृति चिन्ह तथा प्रशस्ति-पत्र से सम्मानित किया गया। Astrology and Panchang Conference, the area’s famous astrologer Acharya Anil Vats
इस अवसर पर निवर्तमान मेयर गौरव गोयल, काठमांडू नेपाल से आए आचार्य डॉक्टर महेंद्रनाथ मुंन्धडा, डॉक्टर राजकुमार शास्त्री, आचार्य वासुदेव,आचार्य प्रवीण शास्त्री, राम विलोचन पैनुली, आचार्य नरेश सेमवाल, आचार्य संजीव मंमगई, दिनेश प्रसाद भट्ट, विजेंद्र मंमगई, आचार्य रोहित कुमार, ओमनाथ योगी, आचार्य रोशन नौटियाल, डॉक्टर विनायक पुलह, आचार्य आर्यादी, डॉक्टर सुनील दत्त थपलियाल, आचार्य कृष्ण पाराशर, आचार्य रश्मि मेशराम, अचार्य अर्यज त्रिपाठी, आचार्य सचिन भारद्वाज, डॉक्टर प्रिया शर्मा, डॉक्टर मोनिका, आचार्य डॉक्टर राजेश ओझा, डॉक्टर प्रिया शर्मा, डॉक्टर सम्राट सुधा, डॉक्टर अनिल शर्मा, चौधरी सुभाष नंबरदार, समाजसेवी अक्षय प्रताप सिंह, सौरभ भूषण शर्मा, श्रीमती रश्मि चौधरी, रेनू गर्ग, सतीश शर्मा, चंद्र प्रकाश बाटा, नवीन कुमार जैन एडवोकेट, प्रदीप सचदेवा, पंडित राजकुमार दुखी आदि बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे। ज्योतिष सम्मेलन में मुजफ्फरनगर से पहुंची क्रांतिकारी शालू सैनी का भी अभिनंदन किया गया।संचालन सुधांशु वत्स द्वारा किया गया।