Roorkee : कोतवाली सिविल लाइंस प्रभारी आर.के.सकलानी जी ने किया समस्या का समाधान।

Roorkee : कोतवाली सिविल लाइंस प्रभारी आर.के.सकलानी जी ने किया समस्या का समाधान।

रुड़की (काशिफ सुल्तान) : दिल्ली रोड स्थित मोहनपुरा बस्ती में जो तनाव जैसी स्थिति बनी हुई थी उसको प्रशासन ने बड़े ही अच्छे तरीके से संभाल लिया है। मोहनपुरा के दोनो पक्षों के लोगों के साथ सिविल लाइन प्रभारी आर के सकलानी ने स्वयं मोहनपुरा जाकर वहां की मौजूदा स्थिति का निरीक्षण किया और दोनो पक्षों के लोगों को समझाया। Kotwali Civil Lines in-charge RK Saklani solved the problem

जिस पर दोनो पक्षों में सहमति बनी और रमजान एवं होली को मिलजुलकर शांतिपूर्ण माहौल में मनाने एवम प्रशासन का सहयोग करने का वादा किया। ज्ञात हो की पिछले दिनों मोहनपुरा के एक समुदाय के लोगों ने नमस्कार सिटी की टीम को बुला कर अपनी समस्याओं से अवगत कराया था। जिस पर रुड़की सिविल लाइंस प्रभारी आर.के.सकलानी द्वारा त्वरित संज्ञान में लेकर उस पर एक्शन लेते हुए दोनो पक्षों को एक साथ बिठा कर समस्या का समाधान करा दिया गया। Kotwali Civil Lines in-charge RK Saklani solved the problem

सिविल लाइंस प्रभारी आर.के.सकलानी ने कहा की आप लोग आपस में मेल जोल से रहें बाहरी गुंडा तत्वों को अपने यहां प्रवेश न करने दें और अगर कोई माहौल को खराब करने की कोशिश करे तो तुरंत उसकी सूचना पुलिस को दें। सिविल लाइंस प्रभारी की मध्यस्थता से मोहनपुरा वासी संतुष्ट नजर आए। और नमस्कार सिटी की टीम का भी उनकी आवाज उठाने को लेकर आभार जताया। Kotwali Civil Lines in-charge RK Saklani solved the problem