Gujarat : गुजरात यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले विदेशी छात्रों के साथ मारपीट…विदेश मंत्रालय का भी आया बयान

Gujarat : गुजरात यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले विदेशी छात्रों के साथ मारपीट...विदेश मंत्रालय का भी आया बयान

अहमदाबाद : गुजरात यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले विदेशी छात्रों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. इन छात्रों का आरोप है कि देर रात भगवा गमछा पहने कुछ लोग हॉस्टल परिसर में घुस आए. ये लोग धार्मिक नारे लगाते हुए वहां पथवार शुरू कर दी और उन लोगों पर हमला कर दिया. Assault with foreign students studying in Gujarat University

वहीं इस घटना की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की शुरू कर दी है. वहीं इन विदेशी छात्रों पर हुए हमले को लेकर गुजरात के गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी ने आपात मीटिंग बुलाई. इसके साथ ही उन्होंने पुलिस महानिदेशक और कमिश्नर को तुरंत कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। Assault with foreign students studying in Gujarat University

तरावीह पढ़ने के दौरान हमला…. दरअसल गुजरात यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में अफगानिस्तान, उज्बेकिस्तान, बांग्लादेश, सीरिया और कुछ अफ्रीकी देशों के विद्यार्थी रहकर पढ़ाई करते हैं. उनका आरोप है कि वह लोग रमजान के मौके पर शाम के वक्त एक कमरे के भीतर तरावीह (एक विशेष नामाज) पढ़ रहे थे, तभी हॉस्टल के दूसरे ब्लॉक में रह रहे कुछ छात्रों ने इसका विरोध किया और उन्हें तरावीह बंद करने को कहा. Assault with foreign students studying in Gujarat University

शुरुआत में तीन छात्रों ने आकर आपत्ति जताई थी, लेकिन फिर कुछ ही देर में वहां उपद्रवियों की भीड़ पहुंच गई और उनके साथ मारपीट शुरू कर दी. छात्रों के लैपटॉप, फोन और बाइक तोड़े अफगानिस्तान के एक छात्र ने कहा कि भीड़ में शामिल लोगों ने नारे लगाए और उनसे पूछा कि उन्हें हॉस्टल में नमाज पढ़ने की इजाजत किसने दी. उन्होंने कहा, ‘उन्होंने कमरों के अंदर भी हम पर हमला किया. उन्होंने लैपटॉप, फोन सब तोड़ दिए और बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया। Assault with foreign students studying in Gujarat University

विदेश मंत्रालय ने कहा- अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो रही

घटना पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, “कल अहमदाबाद में गुजरात यूनिवर्सिटी में हिंसा की घटना हुई। राज्य सरकार अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। झड़प में 2 विदेशी छात्र घायल हो गए, उनमें से एक को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। मामले पर विदेश मंत्रालय गुजरात सरकार के साथ संपर्क में है।”गुजरात के गृह राज्य मंत्री ने भी कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए हैं। Assault with foreign students studying in Gujarat University

20-25 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

मलिक ने बताया कि ‘‘करीब 20-25 लोग छात्रावास के परिसर में घुसे और उन्होंने वहां अंतरराष्ट्रीय छात्रों के नमाज पढ़ने पर आपत्ति जताते हुए उनसे मस्जिद में नमाज पढ़ने के लिए कहा। उनकी इस मुद्दे पर बहस हुई और उन्होंने उनसे मारपीट की तथा पथराव किया।’’ उन्होंने बताया कि पुलिस ने नियंत्रण कक्ष को 10:51 मिनट पर सूचना मिलने के कुछ ही मिनटों के भीतर कार्रवाई की। पुलिस की एक वैन घटनास्थल पर पहुंची और कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि दो छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जो श्रीलंका तथा ताजिकिस्तान से हैं। मलिक ने बताया कि 20-25 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। Assault with foreign students studying in Gujarat University