Haridwar : ड्रग विभाग और विजिलेंस की कार्यवाही…सिडकुल की 8 दवा फैक्टरियों व दुकानों पर छापा…

Haridwar : ड्रग विभाग और विजिलेंस की कार्यवाही...सिडकुल की 8 दवा फैक्टरियों व दुकानों पर छापा...

सिडकुल : औद्योगिक क्षेत्र की एक दवा फैक्टरी में बीते 28-29 फरवरी को नकली दवाइयों के भंडाफोड़ के बाद उत्तराखंड की विजिलेंस और ड्रग्स विभाग कि टीम ने जोरदार कार्यवाही कर डाली. Action of Drug Department and Vigilance

विभाग की टीम ने सिगड्डी सिडकुल की दवा कंपनियों में छापा मारा। जिसमे जांच के बाद यहां दो फैक्टरियों के लाइसेंस निलंबन करने की संस्तुति उत्तराखंड के अपर आयुक्त व औषधि नियंत्रक से की गई है। इसके बाद टीम ने कोटद्वार में कई दवा विक्रेताओं की दुकान में भी छापा मारा। इस दौरान कई दुकानों में अनियमितताएं पाई गईं। संबंधित दुकानों को नोटिस देकर उनके खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। Action of Drug Department and Vigilance

उत्तराखंड के वरिष्ठ औषधि निरीक्षक नीरज कुमार व मानेंद्र सिंह राणा की अगुवाई में खाद्य संरक्षा औषधि प्रशासन (एफडीए) की टीम ने बुधवार को सिडकुल सिगड्डी की 8 दवा फैक्टरियों में आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान दो कंपनियों रियल लैब और जीओन लाइफ साइंसेज फैक्टरी में कई अनियमितताएं पाई गईं। वरिष्ठ औषधि निरीक्षक ने बताया कि कोटद्वार में भी पांच दवा विक्रेताओं के यहां औचक निरीक्षण किया गया। Action of Drug Department and Vigilance

इसमें कई अनियमिताएं पाई गईं। संबंधित दवा की दुकानों को नियमानुसार कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। एफडीए की टीम के कोटद्वार में पहुंचने पर दवा फैक्टरियों और विक्रेताओं में पूरे दिन हड़कंप मचा रहा। टीम ने इन दोनों फैक्टरियों के लाइसेंस निलंबन की संस्तुति उच्चाधिकारियों से की है। एफडीए की टीम की कार्रवाई के दौरान विभागीय विजिलेंस के निरीक्षक जगदीश रतूड़ी व संजय सिंह नेगी भी शामिल रहे। Action of Drug Department and Vigilance