Uttarakhand : धामी कैबिनेट का बड़ा फैसला, CNG गाड़ी खरीदने पर 50% तक की सब्सिडी

Uttarakhand : धामी कैबिनेट का बड़ा फैसला, CNG गाड़ी खरीदने पर 50% तक की सब्सिडी

देहरादून : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज कैबिनेट ने ट्रांसपोर्ट कारोबारियों और चौपहिया वाहनों को लेकर बड़े फैसले लिए। 50% subsidy on purchasing CNG vehicle

बैठक में उत्तराखंड में सार्वजनिक परिवहन को लेकर नयी नीति को मंजूरी दी गयी। उत्तराखंड स्वच्छ गतिशीलता परिवर्तन नीति 2024 को CM धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट ने आज मंजूरी दी। 50% subsidy on purchasing CNG vehicle

इसके अलावा उत्तराखंड के शहरी क्षेत्रों में पुराने वाहनों जैसे डीजल आधारित गाड़ियां, विक्रम, टैम्पो आदि से हो रहे प्रदूषण को कम करने के उद्देश्य से CNG पर आधारित वाहनों को बढ़ावा देने पर निर्णय लिए गए। बैठक में, सीएनजी गाड़ी लेने पर 15 लाख रूपये या 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी दिए जाने पर मंजूरी दी गयी। 50% subsidy on purchasing CNG vehicle

स्क्रैप किए बिना गाड़ी देने पर 40 प्रतिशत सब्सिडी दी जाने पर भी मंजूरी दी गई। सीएम पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक राज्य सचिवालय में संपन्न हुई। 50% subsidy on purchasing CNG vehicle