देहरादून : (जीशान मलिक) राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता( रायपुर) देहरादून में चल रहे 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम के छठे दिन प्रतिभागियों को मार्केटिंग और इससे जुड़े तमाम आधिकारिक जानकारियां दी गई। इसके तहत प्रतिभागियों को ई डी आई आई के रिसोर्स पर्सन डॉ दीपक चौहान एवं श्री अवनीश कुमार द्वारा मार्केटिंग शब्द की चर्चा करते हुए मार्केट में किसी भी वस्तु को आप कैसे बेच सकते हैं ,इसका ज्ञान दिया। Sixth day of 12-day entrepreneurship development program
डॉ दीपक चौहान ने छात्र-छात्राओं को विभिन्न IAS एवं सीनियर अधिकारियों से इंटरेक्ट करने के बारे मे बताया ,जिससे आप एक नया अनुभव सीख सकते हैं। इसके अतिरिक्त डॉ दीपक चौहान ने एस्ट्रोटूरिज्म एवं तितली फेस्टिवल जो देवलसारी ,टिहरी गढ़वाल में अरुण प्रसाद गॉड द्वारा आयोजित कार्यक्रम है ,के बारे में बताया। डॉ चौहान ने अवसरों के बारे में भी बताया। उन्होंने अध्यापक और माता-पिता को सच्चा मित्र बताया। उन्होंने यूनिक प्रोडक्ट को लांच करना सिखाया। Sixth day of 12-day entrepreneurship development program
देव भूमि उद्यमिता योजना के अंतर्गत उद्यमिता विकास कार्यक्रम में क्षेत्रीय विकास को बढ़ावा देने वाले उद्यमो पर जोर दिया गया। सभी प्रतिभागियों ने अपना पीपीटी के माध्यम से बिजनेस मॉडल का प्रस्तुतीकरण किया।बृहस्पतिवार को उद्यमिता विकास कार्यक्रम के छठे दिन की शुरुआत कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ डी पी सिंह एवं नोडल अधिकारी डॉ पूजा कुकरेती के नेतृत्व में हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम की नोडल अधिकारी डॉ पूजा कुकरेती ने सभी प्रतिभागियों एवं अतिथियों को कार्यक्रम में सहयोग हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया। Sixth day of 12-day entrepreneurship development program
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ ज्योति खरे, डॉ अनीता चौहान , डॉ डिंपल भट्ट, डॉ रितु कश्यप, डॉ रीना , डॉ नेहा कुकरेती उपस्थित रहें। इस अवसर पर छात्र छात्राओं का भरपूर योगदान रहा, जिनमे उपेंदर सिंह ,शिवानी राणा, साक्षी, अनु कैंतुरा ,तानिया चौहान, प्रियंका पवार ,सनी सिंह रावत, अमित सिंह रावत, आनंद नेगी, राहुल शाह, समीर ,अमन , पूजा मोर्य, विसेक कुमार ,रागिनी, विकास कुमार ,वरुण बहुगुणा, अभिरत्न राणा , रवि डिमरी और अनमोल उपस्थित थे। Sixth day of 12-day entrepreneurship development program