Uttarakhand Jobs: उत्तराखंड में भर्ती रैली का आयोजन होने वाला है। बताया जा रहा है कि कुमाऊं और नागा रेजिमेंट के पूर्व सैनिकों भर्ती निकली है। पूर्व सैनिक एक बार फिर देश सेवा कर सकेंगे। केआरसी रानीखेत में दो अप्रैल को डीएससी के लिए पूर्व सैनिकों की भर्ती का आयोजन होगा। आइए जानते है कौन इस भर्ती रैली में शामिल हो सकता है। Recruitment for ex-servicemen


मीडिया रिपोर्टस के अनुसार कुमाऊं और नागा रेजिमेंट में भर्ती के लिए केआरसी रानीखेत में 2 अप्रैल को भर्ती का आयोजन होगा। जिसमें सिपाही जनरल ड्यूटी और सिपाही क्लर्क पदों के लिए प्रस्तावित भर्ती में मेडिकल कैटिगरी शेप- वन श्रेणी के पूर्व सैनिक भाग ले सकेंगे। Recruitment for ex-servicemen

केआरसी भर्ती अधिकारी कार्यालय की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार सिपाही जनरल ड्यूटी के लिए 30 अप्रैल 2022 से 31 मार्च 2024 तक सेवानिवृत्त हुए 46 साल से कम आयु के अभ्यर्थी हिस्सा ले सकेंगे। उनकी सेवानिवृति की अवधि दो साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। सिपाही क्लर्क (एसडी) के लिए 30 अप्रैल से 31 मार्च 2024 तक रिटायर हुए पूर्व सैनिक हिस्सा ले सकते हैं। Recruitment for ex-servicemen

बताया जा रहा है कि भर्ती रैली में शामिल होने के लिए पूर्व सैनिकों को डिस्चार्ज बुक, एजीआई, एक्सटेंडेड बीमा प्रमाण पत्र और शैक्षिक प्रमाणपत्रों की मूल प्रतियों के साथ पासपोर्ट साइज की 16 रंगीन फोटो लानी होंगी। एक्स टीए पर्सन को एटीसी प्रमाणपत्र भी साथ लाना होगा। Recruitment for ex-servicemen