मंगलोर (काशिफ सुल्तान) : उत्तराखंड के क़स्बा मंगलौर में आयोजित लाभार्थी सम्मान समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी द्वारा जहाँ लाभार्थियों को सम्मनित किया गया एवं कई योजनाओं का लोकार्पण भी किया तो वहीँ महिलाओं की भीड़ मे बहुत सी ऐसी महिलाऐं भी थी जो अपनी समस्यओं के समाधान के लिए धामी जी से मिलना चाहती एवं उन समस्याओं का समाधान चाहती थी लेकिन जो लोग उन महिलाओं को दूर दराज़ के इलाकों से ये कहकर लाये थे की आज धामी जी से तुम्हारी समस्याओं का समाधान करवाएंगे वो ज़िम्मेदार लोग इन महिलाओं को आयोजन स्थल पर छोड़कर कहीं और ही गायब हो गए I Women said in the beneficiary felicitation ceremony
ज़्यादातर महिलाऐं अपने छोटे बच्चों को घरों में छोड़कर आई थी उनका कहना था की हम सुबह से यहाँ पर हैं और चार बजे तक भी कोई ऐसा व्यक्ति या महिला उनको नहीं मिली जिस से कहकर वो अपनी समस्या मुख्यमंत्री से समक्ष रख सकें .नमस्कार सिटी की टीम ने जब उन से उनकी समस्या पूछी तो उन महिलाओं ने बताया की हमें न तो घर मिला न ही गैस सिलेंडर और न ही उनका राशन कार्ड बन पा रहा है . कई महिलाओं को ये भी आश्वासन दिया गया था की उनका बिजली का बिल माफ़ कर दिया जायेगा लेकिन अभी तक कोई बिल माफ़ नहीं किया गया है I Women said in the beneficiary felicitation ceremony
नमस्कार सिटी की टीम को उन महिलाओं की भीड़ में से इक लड़की ने बताया की उसके न तो पिता हैं और न ही भाई पांच बहने हैं और माता हैं हम सभी मजदूरी करके अपने घर का खर्चा चलाते हैं कोई हमारी मदद नहीं कर रहा सरकार की और से बेटियों को मिलने वाली कोई भी सुविधा हमें नहीं मिल रही है न ही नोकरी मिल रही है.बहुत सी महिलाऐं ऐसी भी थी जिनके पढ़े लिखे बच्चे नोकरी न मिलने के कारण मजदूरी कर रहे हैं.सभी महिलाओं का कहना था की किसी तरह हमारी आवाज़ को आप सरकार तक पहुंचा दो जिस से की हमारी समस्याओं का समाधान हो सके I Women said in the beneficiary felicitation ceremony