पिरान कलियर : कांवड़ पटरी उत्तराटेक कॉलेज के पास सुबह 5 बजे अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है। Two IIT students killed on vehicle hits bike
जानकारी के अनुसार कांवड़ पटरी पर उत्तराटेक कॉलेज के पास बाईक सवार आई आईटी के दो छात्रों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार दोनो छात्रों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। Two IIT students killed on vehicle hits bike
थानाध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि बाइक सवार युवकों की पहचान शशि गौरव पुत्र शशि भूषण सिन्हा निवासी ग्राम धनामा थाना परवलपुर जिला नालंदा बिहार और कमलेश मीणा पुत्र बाबू लाल मीणा निवासी नीम थाना राजस्थान के रूप हुई है दोनों मृतक आईआईटी रुड़की के छात्र है। मृतकों के शव का पंचनामा भारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और परिजनों को सूचना दे दी गई है। अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है। Two IIT students killed on vehicle hits bike