बहादराबाद (प्रेरणा सैनी) : विकासखंड बहादराबाद में ग्राम दादूपुर गोविंदपुर में हेंड्स युवा मण्डल अध्यक्ष, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक प्रेरणा सैनी द्वारा एक मतदाता जागरुकता, एड्स/एचआईवी, टी.बी. पर गोष्ठी विचार व विधिक सेवा प्राधिकरण हरिद्वार जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। Awareness program organized by Hands Yuva Mandal
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ० अविनाश डीपीएस सीएमओ कार्यालय, मोहम्मद सलीम एसटीएस टी.बी., दीपक कुमार पीसी सीएमओ कार्यालय, एडवोकेट हरीश कुमार, एडवोकेट सीमा, एडवोकेट अश्वनी, सचिन सैनी निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस, सचिन कुमार, मनोज पाल बहुउदय लोक सेवा संस्थान उपस्थित रहे। Awareness program organized by Hands Yuva Mandal
इस कार्यक्रम में 15 – 29 वर्ष के युवाओं ने प्रतिभाग किया जिसमें युवाओं को युवा मंडल के महत्त्व बताते हुए ग्राम दादुपुर गोविंदपुर में युवा मण्डल का गठन किया गया। “मतदाता जागरुकता एवं पंजीकरण कार्यक्रम” के अंतर्गत युवाओं को मतदाता शपथ दिलाई गई व सभी युवाओं का माय भारत पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन किया गया। मुख्य अतिथि डॉ० अविनाश, मोहम्मद सलीम, दीपक कुमार द्वारा युवाओं को एड्स/एचआईवी, टी.बी. के बारे में जानकारी देकर रोग के प्रति जागरुक करते हुए कहा कि लोगों को जांच और उपचार करने में लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए, नहीं तो रोगी के फेफड़े क्षतिग्रस्त हो सकते हैं। Awareness program organized by Hands Yuva Mandal
जिन लोगों को टी.बी. रोग की पुष्टि हो जाए, उन्हें एचआईवी की जांच जरूर करनी चाहिए। एडवोकेट हरीश कुमार, एडवोकेट सीमा, एडवोकेट अश्वनी द्वारा युवाओं को एड्स के कानूनी अधिकारों की जानकारी दी गई और उत्तराखण्ड राज्य के विधिक सेवा प्राधिकरण के अंतर्गत विधिक सेवाएं व नि:शुल्क विधिक सहायता व राष्ट्रीय लोक अदालत की जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम में रोहित, अक्षत, अभय, युवराज, सौरभ सहित अन्य युवा मौजूद रहे। Awareness program organized by Hands Yuva Mandal