Uttarakhand : आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए बड़ी खबर, अब इन अस्पतालों में बेड होंगे आरक्षित

Uttarakhand : आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए बड़ी खबर, अब इन अस्पतालों में बेड होंगे आरक्षित

देहरादून : उत्तराखंड में आमजन के लिए राहत भरी खबर है। बताया जा रहा है कि धामी सरकार ने मरीजों के लिए बड़ा फैसला लिया है। कैंसर पीडितों को अब इलाज के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। उनको मुफ्त इलाज मिल सकेगा। इतना ही नहीं उनके लिए बेड भी आरक्षित रहेंगे। Big news for Ayushman card holders

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सचिवालय में पीपीपी मोड पर संचालित होने वाले 300 बेड के कैंसर हॉस्पिटल हर्रावाला देहरादून तथा 200 बेड वाले मदर एण्ड चाइल्ड हेल्थ हॉस्पिटल हरिद्वार की ईएफसी (व्यय वित्त समिति) की बैठक ली। उन्होंने कैंसर हॉस्पिटल हर्रावाला में कैंसर के उपचार में प्रयुक्त होने वाले सभी उपकरणों, उपचार सुविधाएं तथा मैनपॉवर की उपलब्धता को एक साथ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। Big news for Ayushman card holders

इस सुपरस्पेशिलिटी कैंसर अस्पताल का संचालन अगले एक वर्ष में आरंभ हो जाएगा। मुख्य सचिव ने कैंसर हॉस्पिटल में आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए 25 प्रतिशत बेड आरक्षित करने के निर्देश दिए हैं।
बैठक में सचिव डॉ. आर राजेश कुमार सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। Big news for Ayushman card holders