रुड़की : आज 9 फरवरी 2024 को ढंडेरा में स्थित शिवालिक पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने जूनियर स्पोर्ट्स डे एंड प्राइज डिस्ट्रब्यूशन सेरिमनी का प्रोग्राम आयोजित किया गया I Junior Sports Day and Prize Distribution Ceremony


जहां पर बच्चों के माता-पिता से बात करने पर उन्होंने बताया कि हमें शिवालिक पब्लिक स्कूल बहुत पसंद है क्योंकि यहां का टीचिंग मेथड यहां का माहौल और बच्चों को अच्छी शिक्षा देने का जो प्रारूप शिवालिक पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने अपनाया हुआ है वह यहां आसपास के किसी भी स्कूल में नहीं है I Junior Sports Day and Prize Distribution Ceremony

बच्चों के प्रोग्राम देखकर उनके माता-पिता भी बड़े खुश दिखे व उनका कहना था कि शिवालिक पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल मैम के साथ-साथ जितनी भी शिक्षक हैं वह बच्चों के लिए बहुत मेहनत करते हैं व कई माता-पिता ऐसे भी थे जिनके परिवार के सभी बच्चे यहां पढ़ते हैं I Junior Sports Day and Prize Distribution Ceremony

और सभी लोग तारीफ कर रहे थे कोई भी ऐसा नहीं मिला जिसने कहा वह किसी तरह की कोई प्रॉब्लम है तो आज का यह प्रोग्राम छोटे बच्चों के नाम रहा है I Junior Sports Day and Prize Distribution Ceremony

शिवालिक पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में यहां पर बच्चों को उनकी प्रतिभा के अनुसार प्रिंसिपल मैम के द्वारा फर्स्ट सेकंड एंड थर्ड कैटिगरी के सर्टिफिकेट व मेडल भी दिए गए I Junior Sports Day and Prize Distribution Ceremony
