श्रीनगर : उत्तराखंड से इस वक्त बड़ी खबर सामने आई है आपको बता दें कि विगत दिनों श्रीनगर गढ़वाल के सटे क्षेत्र ग्वाड़ एवं ग्लास हाउस में दो बच्चों को बाग ने अपना निवाला बनाया I Night curfew imposed in Uttarakhand


जिसके चलते सुरक्षा एवं जनहित को देखते हुए श्रीनगर प्रशासन एवं जिलाधिकारी गढ़वाल ने 3 दिन का रात्रि कर्फ्यू श्रीनगर गढ़वाल के आसपास के क्षेत्र में लगा दिया है। Night curfew imposed in Uttarakhand

यह देखते हुए की आदमखोर बाग के लिए लगे वन विभाग के पिंजरे एवम ड्रोन के माध्यम से फंस जाए, इसको देखते हुए जब हमने श्रीनगर एस डी एम नुपुर वर्मा से वार्ता की तो उन्होंने कहा कि उपखंड शिक्षा अधिकारी अश्विनी रावत एवं श्रीनगर की सामाजिक जनता के अनुरोध पर एसडीएम नूपुर वर्मा ने तीन दिन का 6:00 बजे के बाद रात्रि कर्फ्यू जारी कर दिया है। Night curfew imposed in Uttarakhand

साथ ही सभी जन मानस को यह अपील के साथ कह दिया है, कि ना तो शाम की पाली में घूमने जाएं और ना ही सुबह को और अपने छोटे बच्चों का विशेष करके ध्यान रखें। Night curfew imposed in Uttarakhand
