Uttarakhand : 11 साल के बच्चे पर किया गुलदार ने हमला, गांव में छाया डर का माहौल

Uttarakhand : 11 साल के बच्चे पर किया गुलदार ने हमला, गांव में छाया डर का माहौल

श्रीनगर : आज एक बच्चे के साथ श्रीनगर में खिसू ब्लॉक के ग्वाड़ गांव दुर्घटना घटित हो गयी है। बच्चा सिर्फ 11 साल का था। और बच्चे का नाम अंकित बताया गया है। बताया जा रहा है कि अंकित की माँ ग्रहणी है और पिता चंडीगढ़ में नोकरी करते है।
11 साल का अंकित जो अपने बाकी दोस्तों के साथ आंगन पर खेल रहा था उसपर गुलदार ने हमला कर के बुरी तरह घायल कर दिया। Guldar attacked 11 year old child

घटनाक्रम के अनुसार अंकित अपने 3 दोस्तों के साथ आंगन में ही कंचे खेल रहा था। खेलते- खेलते एक कंचा दूर गिर गया। और उस कंचे को ढूंढने के लिए गए अंकित पर गुलदार हमला कर देता है। जिसके बाद वह बुरी तरह घायल हो गया ।गांव वालों की मदद से बच्चे को बेस अस्पताल श्रीकोट लाया गया। जहां डॉक्टरों ने अंकित को मृत घोषित कर दिया। Guldar attacked 11 year old child

घटना के बाद 11 साल के मासुम से बच्चे को खोने के गम में अंकित की माँ का रो- रो कर बुरा हाल है। और पूरे गांव में मातम छा गया है। साथ ही साथ स्थानीय लोगो में गुलदार को लेकर डर भी बैठ गया है। और लोगो ने वन विभाग से गुलदार को पकड़ने की मांग की है। Guldar attacked 11 year old child

घटना की जानकारी मिलने के तुरंत बाद वन विभाग की टीम रेंजर ललित मोहन नेगी के नेतृत्व में गांव पहुंची, और घटना स्थल का निरीक्षण किया। मौके पर पहुंची वन विभाग की SDO लक्की सिंह ने बताया कि बच्चे पर गुलदार के हमले की सूचना उन्हें देर रात शनिवार को मिली थी। Guldar attacked 11 year old child

सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर ग्वाड़ गांव पहुची और गांव में एक टीम को गस्त के लिए भेजा गया है। विभाग आगे कि कार्यवाही के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहा है। विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बच्चे के पेट में गुलदार के नाखूनों के निशान है पाए गए हैं लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्यवाही को अमल किया जाएगा। और श्रीनगर CO रविन्द्र चमोली भी ग्वाड़ गांव जाकर इस घटना की जांच कर रहे है। Guldar attacked 11 year old child