Roorkee : हाई टेंशन लाइन में हुआ विस्फोट…विद्युत विभाग पर लगे लापरवाही के आरोप…

Roorkee : हाई टेंशन लाइन में हुआ विस्फोट...विद्युत विभाग पर लगे लापरवाही के आरोप...

रुड़की (काशिफ सुल्तान) : कल दिनांक 28 जनवरी को हेमंत हॉस्पिटल वाली गली में विद्युत विभाग द्वारा हाई टेंशन लाइन बदलने का कार्य किया गया कुछ लाइन बदल दी गई कुछ ऐसे ही छोड़ दी गई जिनकी ऊंचाई कम होने की वजह से वहां के दुकानदारों ने ठेकेदार को बोला कि इससे जनहानि का खतरा संभव है इसलिए इस कार्य को अभी कर दिया जाए लेकिन ठेकेदार ने उनकी कोई बात नहीं सुनी I Explosion in high tension line…Allegations on electricity department

रात के 10:00 बजे तक वह हाई टेंशन लाइन जो नीचे झूल रही थी उसके लिए विद्युत विभाग को सूचित लोगों के लोग करते रहे लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई ना ही विद्युत विभाग का कोई अधिकारी या कोई कर्मचारी वहां पर देखने आया ठेकेदार ने कोई सही जवाब नहीं दिया और अपना अपने घर जाकर आराम करने लगाआज सोमवार सुबह के टाइम उसे हाई टेंशन लाइन में एक भयानक विस्फोट हो गया I Explosion in high tension line…Allegations on electricity department

तेजी के साथ उसमें आग के लपेटे उठने लगती है और ऐसा लगता है जैसे कोई यहां पर बड़ा हादसा हो जाएगा स्काई लाइब्रेरी जिसके बाहर यह लाइन जा रही थी उसका बहुत ज्यादा नुकसान हो जाता है उसके एक गैजेट्स वगैरह सभी जो इलेक्ट्रॉनिक आइटम थी सारी जल के रहा हो जाती है आप तस्वीरों में देख सकते हैं कितनी भयानक आग लगी हुई है तब वहां के निवासियों द्वारा पुलिस को और दमकल विभाग को और विद्युत विभाग को सूचित किया जाता है मौके पर पुलिस भी आती है दमकल विभाग की गाड़ी भी आती है लेकिन सुबह के 10:00 बजने तक भी विद्युत विभाग का कोई भी कर्मचारी अधिकारी वहां पर नहीं आया I Explosion in high tension line…Allegations on electricity department

आपको बता दें यही पर हयात एकेडमी स्काई लाइब्रेरी इस तरह के कई एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस है अगर यह हादसा ऐसे समय हो जाता जब के वहां पढ़ने वाले स्टूडेंट्स की छात्रों की भीड़ होती तो बड़ी जनहानि का अंदेशा था विद्युत विभाग जो की जनवरी-फरवरी और मार्च के महीना में वसूली भाई बन जाता है ज्यादा से ज्यादा पैसा वसूलने के चक्कर में रहता है वह ऐसी चीजों पर ऐसी बातों की अनदेखी कर देता है जहां जनहानि की संभावना ज्यादा हो ऐसा लगता है कि विद्युत विभाग जानबूझकर ऐसे लोगों को ठेका दे देता है जिन्हें इस बात का कोई अनुमान नहीं होता कि अगर आज का काम आज नहीं किया तो कल क्या हो सकता है I Explosion in high tension line…Allegations on electricity department

ध्यान देने योग्य बात यह है कि जब तीन हाई टेंशन लाइन बदल दी गई तो बाकी बची तीन को नीचे झूलने क्यों दिया गया क्या विद्युत विभाग या उसके किसी कर्मचारी या अधिकारी या उसके ठेकेदार को यह नहीं मालूम था कि एक पब्लिक प्लेस है जहां पर ज्यादातर भीड़ भाड़ रहती है दिन के समय यहां पर कई कोचिंग सेंटर और लाइब्रेरी भी हैं जिसमें छात्रों का आना-जाना लगा रहता है फिर भी इतनी बड़ी लापरवाही का जिम्मेदार कौन होगा इसका जवाब कौन देगा I Explosion in high tension line…Allegations on electricity department