मुंबई : लोगों को मोबाईल लेपटॉप की जरूरत रहती है। मोबाईल फोन और लेपटॉप खरीदने के लिए सोचना पड़ता है। जियो की ओर से एक शानदार ऑफर पेश किया गया है। जिसमें लैपटॉप, फोन और डेटा के लिए एयरफाइबर सर्विस अब सस्ती कीमत में ली जा सकती है। जी हां बताया जा रहा है कि इसमें किसी भी लैपटॉप, फोन और जियो एयरफाइबर जैसी सर्विल को खरीदने की बजाय उसे किराए पर लिया जा सकेगा Jio service you can rent laptop, phone instead of buying


मीडिया रिपोर्टस के अनुसार मुकेश अंबानी के समूह रिलायंस इंडस्ट्रीज की नई जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने एक नई सर्विस के बारे में बताया है। यह एक रेंटल प्लान है। इस सर्विस के तहत किसी भी लैपटॉप, फोन और जियो एयरफाइबर जैसी सर्विस को खरीदने की बजाय उसे किराए पर लिया जा सकेगा। Jio service you can rent laptop, phone instead of buying

इस सर्विस को DaaS के नाम से जाना जाता है। DaaS के फायदे के बारे में बताया गया है, कि यह फाइनेंशियल सर्विस कम जोखिम वाली होती है। हालांकि बताया जा रहा है कि यह जियो की फाइनेंशियल सर्विसेज है, जो खासतौर पर कॉरपोरेट के लिए है। मतलब यह सर्विस आम यूजर्स के लिए नहीं है। Jio service you can rent laptop, phone instead of buying

बताया जा रहा है कि इस सर्विस के तहत जिसमें एक तय समय के लिए डिवाइस को किराए पर लिया जाता है, जिसे हर माह या फिर एक किश्त में किराया दिया जा सकेगा। बता दें कि बड़ी कंपनियों को एक साथ हजारों के संख्या में लैपटॉप और मोबाइल फोन खरीदना होता है, जिसमें ज्यादा पैसा खर्च करना होता है Jio service you can rent laptop, phone instead of buying

जबकि प्रॉफिट आने में काफी साल लग जाते हैं, जिससे कंपनियों पर आर्थिक तौर पर काफी बोझ पड़ता है। ऐसी समस्या से निजात के लिए जियो ने किराए पर लैपटॉप, फोन और अन्य डिवाइस देने की स्कीम निकाली है, जो किसी स्टॉर्टअप या छोटी कंपनी के लिए काफी मददगार साबित हो सकती है। Jio service you can rent laptop, phone instead of buying
