Weather Update : उत्तराखंड में बारिश-बर्फबारी का अलर्ट जारी, अगले पांच दिन ऐसा रहेगा मौसम

Weather Update : उत्तराखंड में बारिश-बर्फबारी का अलर्ट जारी, अगले पांच दिन ऐसा रहेगा मौसम

देहरादून: उत्तराखंड में अभी तक बर्फबारी नहीं हुई है। किसान मायूस है तो वहीं पर्यटकों के चेहरे भी उतरे हुए है। ऐसे में राहत भरी खबर है। मौसम विभाग की माने को प्रदेश में मौसम करवट बदलने वाला है। Rain and snowfall alert issued in Uttarakhand

विभाग ने आगामी पांच दिन का मौसम पूर्वानुमान जारी किया है। विभाग ने कई जिलों में बारिश-बर्फबारी की संभावना जताई है।तो कई जिलों के लिए अलर्ट भी जारी किया गया है। Rain and snowfall alert issued in Uttarakhand

मिली जानकारी के अनुसार मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी करते हुए राज्य के पांच जनपदों में हल्की बर्फबारी होने की संभावना जताई है। विभाग ने मौसम विभाग ने 22 जनवरी से लेकर 23 जनवरी तक राज्य के देहरादून, पौड़ी, तथा नैनीताल जनपदों के मैदानी क्षेत्र में सुबह के समय उथले से मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना व्यक्त की है। Rain and snowfall alert issued in Uttarakhand

उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली,बागेश्वर, तथा पिथौरागढ़ जनपदों के 3000 मीटर या उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बहुत हल्की से हल्की बर्फबारी होने की संभावना जताई है। साथ ही येलो अलर्ट भी जारी किया है। Rain and snowfall alert issued in Uttarakhand

बताया जा रहा है कि उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल, देहरादून, पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़, बागेश्वर,अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल तथा उधमसिंह नगर और हरिद्वार जनपदों में 22 और 23 जनवरी को पर्वतीय क्षेत्र में पाला पड़ने तथा हरिद्वार तथा उधमसिंह नगर जनपदों में कहीं-कहीं शीत दिवस की साथ-साथ कुछ जगह घना कोहरा छाने की भी बात कही गई है। Rain and snowfall alert issued in Uttarakhand