Uttarakhand : ‘बिल लाओ, ईनाम पाओ’ के प्रति बढ़ी लोकप्रियता, निकाले लकी ड्रा

Uttarakhand : ‘बिल लाओ, ईनाम पाओ’ के प्रति बढ़ी लोकप्रियता, निकाले लकी ड्रा

देहरादून : वित्त मंत्री डॉ. प्रेम चन्द अग्रवाल ने एक सितम्बर 2022 से शुरू की गई ‘बिल लाओ, ईनाम पाओ’ योजना के 14वें लकी ड्रा की घोषणा ऑनलाईन माध्यम से की। जिसमें दिसम्बर 2023 में उपभोक्ताओं द्वारा अपलोड किए गये बिलों को शामिल किया गया। ‘Bring Bill, Get Reward’ increased, lucky draw conducted

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि आज का समारोह 14वें मासिक लकी ड्रा के ऐसे विजेताओं का चयन किये जाने के लिए आयोजित किया गया है जिनके द्वारा पंजीकृत व्यापारियों से की गयी गई खरीद पर अपलोड किये गए कुल 78,106 बिलों को शामिल किया गया है। योजना के अन्तर्गत अब तक लगभग 72,969 उपभोक्ता पंजीकृत हुए हैं जिनके द्वारा लगभग 207.20 करोड़ के 4,41,820 बिल अपलोड किए गये हैं। ‘Bring Bill, Get Reward’ increased, lucky draw conducted

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि योजना की लोकप्रियता को देखते हुए योजना के अंतर्गत मासिक पुरस्कार दिए जाने की अवधि को 30 नवम्बर 2023 से 31 मार्च 2024 तक किया गया है। योजना की लोकप्रियता इतनी अधिक है कि अन्य राज्यों द्वारा भी इस योजना का अनुसरण किया जा रहा है। वहीं केन्द्र सरकार द्वारा भी इस तरह की योजना लांच की गई है। ‘Bring Bill, Get Reward’ increased, lucky draw conducted

बता दें ग्राहकों को मासिक पुरस्कार के अंतर्गत 1500 पुरस्कार दिए जा रहे हैं। प्रत्येक महीने 31 मार्च तक उपभोक्ताओं के पास बिल अपलोड करने पर मासिक पुरस्कार के रूप में 500 मोबाईल फोन, 500 स्मार्ट वॉच तथा 500 ईयर फोन को जीतने का अवसर होगा। वित्त मंत्री द्वारा लकी ड्रा की घोषणा करते हुए जनता से प्रत्येक खरीद पर बिल प्राप्त करने की अपील की गई। ‘Bring Bill, Get Reward’ increased, lucky draw conducted