Nainital : खिलाडियों के आरोप, बिजली जाने पर नहीं IAS Deepak Rawat के आने पर चालू होता है जनरेटर

Nainital : खिलाडियों के आरोप, बिजली जाने पर नहीं IAS Deepak Rawat के आने पर चालू होता है जनरेटर

नैनीताल : हल्द्वानी में स्थित मिनी स्टेडियम में आए दिन बिजली गुल रहती है। जिस वजह से खिलाडियों के बैडमिंटन व टेबिल टेनिस जैसे इंडोर गेम बाधित होते हैं। Players’ allegations, the generator starts when IAS Deepak Rawat

बावजूद इसके विभाग द्वारा जनरेटर का चालू नहीं किया जाता। लेकिन कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत जिस दिन स्टेडियम पहुंचते हैं उसदिन बिजली के जाते ही जनरेटर चलने लगता है। Players’ allegations, the generator starts when IAS Deepak Rawat

खिलाडियों ने लगाए आरोप

बता दें मिनी स्टेडियम में इंडोर गेम के खिलाडी शाम तीन से छह बजे के बीच रोजाना बिजली गुल होने की समस्या से परेशान हैं। बिजली के जाते ही छात्रों का खेल बाधित रहता है। Players’ allegations, the generator starts when IAS Deepak Rawat

जिसे लेकर खिलाडियों ने आरोप लगाया है कि स्टेडियम में जनरेटर की व्यवस्था होने के बाद भी अधिकारी जनरेटर नहीं चलाते। Players’ allegations, the generator starts when IAS Deepak Rawat

कुमाऊं कमिश्नर के दौरे के दौरान नहीं आती थी समस्या

खिलाडियों का कहना है कि कुछ समय पहले जब कुमाऊं कमिश्नर नियमित तौर पर स्टेडियम आते थे तब बिजली के जाते ही जनरेटर चालू हो जाता था। एक महीने से कमिश्नर स्टेडियम में नहीं आए तो बिजली जाने पर भी जनरेटर नहीं चलाया जाता है। Players’ allegations, the generator starts when IAS Deepak Rawat

खिलाडियों का कहना है कि कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत अधिकारियों को बिजली जाने पर जनरेटर चलाने के सख्त निर्देश थे। बावजूद इसके अधिकारी उनके निर्देशों का पालन नहीं कर रहे हैं। जिस वजह से हमारा खेल भी बाधित हो रहा है। Players’ allegations, the generator starts when IAS Deepak Rawat

अधिकारियों ने किया आरोपों को खारिज

हालांकि मामले को लेकर क्रीड़ा अधिकारी जानकी कार्की का कहना है कि बिजली के जाने पर जनरेटर की व्यवस्था की जाती है। इस तरह की परेशानियों का कभी खिलाडियों ने सामने नहीं किया है। Players’ allegations, the generator starts when IAS Deepak Rawat