रुड़की : रुड़की टाकीज चौक पर अंडे बेचने वाले युवक की हत्या मामूली विवाद के बाद कर दी गई। हत्या के बाद वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गया। Murder young man selling eggs near IIT Roorkee
पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल रुड़की भिजवाया है। वहीं देर रात तक युवक के परिजनों की भीड़ सिविल लाइंस कोतवाली में जुटी रही। पुलिस ने तहरीर के आधार पर एक नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। Murder young man selling eggs near IIT Roorkee
जानकारी के अनुसार रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के अंबर तालाब निवासी युवक आकाश उर्फ शालू पुत्र स्वामी नाथ सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र स्थित शताब्दी द्वार के समीप अंडे की रेहड़ी लगाता था बताया गया है कि मंगलवार देर रात उसका एक युवक से विवाद हो गया। Murder young man selling eggs near IIT Roorkee
मामला गाली गलौज से शुरू हो कर मारपीट तक जा पहुंचा। विवाद इतना बढ़ गया कि युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर बाल्टी से प्रकाश की हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देकर युवक मौके से फरार हो गए। वहीं हत्या के बाद मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। Murder young man selling eggs near IIT Roorkee
मामले की जानकारी पाकर सिविल लाइंस पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। वहीं मृतक के परिजन और पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे जिसके बाद सभी कोतवाली में एकत्र हो गए। Murder young man selling eggs near IIT Roorkee
पुलिस को मृतक के पिता की ओर से तहरीर दी गई। तहरीर के आधार पर पुलिस ने अभिषेक पुत्र महक सिंह निवासी बिंडूखड़क थाना झबरेड़ा समेत एक अज्ञात युवक के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर दिया। Murder young man selling eggs near IIT Roorkee
एसएसआई अभिनव शर्मा ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। Murder young man selling eggs near IIT Roorkee