Roorkee : नशे के शौक के चलते गुनहगार बने युवा, वाहन चोरी के मामले में दबोचे 2 युवक

Roorkee : नशे के शौक के चलते गुनहगार बने युवा, वाहन चोरी के मामले में दबोचे 2 युवक

रूड़की (शाहिद अंसारी) : अपराधियों के लिए मुसीबत का सबब बन कर उभर रहा नया साल एसएसपी के नेतृत्व में अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही से सदमें में है नकारात्मक तत्व पुलिस कप्तान द्वारा गठित विशेष टीमें दिखा रही हैं थेफ्ट व्हाइकल रिकवरी में अपना जोहर. 2 youths arrested in vehicle theft case

नाबालिक सहित 03 वाहन चोरों को दबोचा, चोरी की 08 मोटर साइकिल व 1 ई-रिक्शा बरामद, प्रेस वार्ता में एसपी ग्रामीण स्वप्न किशोर सिंह द्वारा किया गया मामले का खुलासा. 2 youths arrested in vehicle theft case

वाहन चोरी के और गिरोह पर भी पुलिस की है नजर, जल्दी आ सकते हैं पुलिस की गिरफ्त में इस काम को करने वाले बचेंगे नहीं, हमने देहात क्षेत्र में कई टीमें बना रखी हैं। जल्द और खुलासे भी करेंगे एसपी देहात. 2 youths arrested in vehicle theft case

वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने व पूर्व में चोरी वाहनों की बरामदगी हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए हैं। 2 youths arrested in vehicle theft case

जिसके अनुपालन में थाना स्तर पर गठित पुलिस टीम सैकड़ों सीसीटीवी कैमरों को चेक कर गहन सुरागरसी पतारसी करते हुए जैरासी क्षेत्र से 02 अभियुक्तों व 01 विधि विवादित किशोर को रुड़की ,कलियर, गंगनहर से चोरी हुई अपाचे और स्प्लेंडर मोटर साइकिलो के साथ पकडा गया। 2 youths arrested in vehicle theft case

अभियुक्त नशे के आदी हैं जो नशे की लत को पूरा करने के लिए दुपहिया वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं पुलिस को धोखा देने की नीयत से बाइक का कलर चेंज करके नंबर भी बदल देते थे व बाइक के पार्ट्स अलग अलग कर औने पौने दामों में बेच देते हैं। 2 youths arrested in vehicle theft case