चंडीगढ़ : हरियाणा पुलिस ने राज्य के डिजिटल परिदृश्य को सुरक्षित बनाने के लिये अथक प्रयास किये हैं, जिसमें तक़रीबन 4,11,299 लोगों की साइबर फ्रॉड Police blocked 4.9 lakh fraud mobile numbers संबंधित शिकायतों को वर्ष भर 24 घंटे उपलब्ध साइबर हेल्पलाइन टीम द्वारा सुना गया। गत वर्ष में साइबर नोडल टीम और जिले के सामूहिक प्रयासों से साइबर अपराधियों द्वारा ठगे गए आम जनता के 76.85 करोड़ रुपये बचाने में सफलता प्राप्त की गई। Police blocked 4.9 lakh fraud mobile numbers


पुलिस प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि वर्ष भर के प्रदेश पुलिस के प्रयासों से 1903 साइबर ठगों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुँचाने में सफलता हासिल की गई है। पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने साइबर नोडल टीम और जिला यूनिट को वर्ष भर के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं दी और उन्हें भविष्य में भी इसी तत्परता से कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
प्रदेश पुलिस ने साइबर ठगी को रोकने के लिए नयी पहल शुरू की है, जिसमें अभूतपूर्व सफलता मिली है। Police blocked 4.9 lakh fraud mobile numbers

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर और एडीजीपी साइबर ओ पी सिंह के दिशा- निर्देशों से प्रदेश पुलिस और बैंकिंग क्षेत्र के एकीकरण पर कार्य किया गया, जिसके कारण बैंकों द्वारा अपने प्रतिनिधि, पंचकूला में स्थित 1930 साइबर हेल्पलाइन में नियुक्त किए गए। वर्तमान में एचडीएफसी बैंक और पंजाब नेशनल बैंक के प्रतिनिधि नियुक्त किए जा चुके हैं और अन्य बैंकों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए काम किया जा रहा है। Police blocked 4.9 lakh fraud mobile numbers

देश में अपनी तरह के इस अनूठे प्रयोग से साइबर अपराध होने की स्थिति में रिस्पांस टाइम घटाया गया और आमजन की मेहनत की कमाई बचाई गई। इसी दिषा में एक कदम और बढ़ाते हुए साइबर अपराध संबधी मामलों में तत्परता से कार्रवाई करने के लिए हैल्पलाइन नंबर 1930 को हरियाणा-112 से इंटीग्रेट किया गया है। Police blocked 4.9 lakh fraud mobile numbers

उन्होंने बताया कि साइबर हेल्पलाइन टीम में वर्तमान में 70 साइबर प्रशिक्षित पुलिसकर्मियों की टीम कार्य कर रही है जिन्होंने पिछले वर्ष में 4,11,534 कॉल का जवाब दिया। विभिन्न शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए 2,587 मामले तथा 1,13,801 शिकायतें दर्ज की गईं जिन पर साइबर नोडल थाने व अन्य जिलों के थानों ने कड़ी कार्रवाई करते हुए 1903 साइबर ठग गिरफ्तार किए। इसके अलावा, प्रदेश पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेते हुए 84 मामले खुद दर्ज किए और 424 उच्च-मूल्य वाले मामलों जिनमें ठगी की रकम 5 लाख रुपये से अधिक थी, पर कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए।

प्रदेश पुलिस ने अपराध के बदलते तकनीकी पक्ष को समझते हुए, साइबर अपराध जांच और साइबर फोरेंसिक में 3,142 पुलिस अधिकारियों को प्रशिक्षित किया जिनमें 1,389 ऑनलाइन और 1,753 को ऑफलाइन ट्रेनिंग दी गई। इसके अतिरिक्त, राष्ट्रीय साइबर अपराध प्रशिक्षण केंद्र (एनसीटीसी) के माध्यम से चल रहे प्रशिक्षण में प्रदेश पुलिस के अतिरिक्त 1,947 जांच अधिकारी साइट्रेन पोर्टल के माध्यम से अपने कौशल को बढ़ा रहे हैं। Police blocked 4.9 lakh fraud mobile numbers
