PM Modi : अयोध्या पहुंचे मोदी, छह नई वंदे भारत ट्रेनों-एयरपोर्ट सहित 16 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट की दी सौगात

PM Modi : अयोध्या पहुंचे मोदी, छह नई वंदे भारत ट्रेनों-एयरपोर्ट सहित 16 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट की दी सौगात

अयोध्या : रामनगरी अयोध्या के इतिहास में आज कई नए अध्याय जुड़ने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मर्यादा पुरुषोत्तम की धरती पर  चौथी बार पहुंचे हुए हैं PM Modi reached Ayodhya। उन्होंने मिथिला से रामनगरी को रेल मार्ग से जोड़ने की संतों की बहुप्रतीक्षित इच्छा को पूरा कर दिया है, पीएम मोदी ने 16 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट की सौगात देंगे। यहां नया इंटरनेशनल एयरपोर्ट और पुनर्विकसित रेलवे स्टेशन समेत अन्य परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। दो अमृत भारत और छह नई वंदे भारत ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाई है। PM Modi reached Ayodhya

मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूपी के अयोध्या पहुंच चुके हैं। पीएम मोदी के स्वागत में हजारों की संख्या में लोग रोड के किनारे उनके आने के इंतेजार में खड़े थे।पीएम के अयोध्या पहुंचने पर देशभर से कलाकारों के विभिन्न समूहों द्वारा स्वागत किया। एयरपोर्ट से रेलवे स्टेशन, राम पथ मार्ग तक कुल 40 स्टेज तैयार किए गए । जहां 1,400 से ज्यादा कलाकार लोक कला और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। PM Modi reached Ayodhya

पीएम ने यहां केंद्र और राज्य सरकार की 46 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। ये परियोजनाएं 15,700 करोड़ रुपये से अधिक की हैं। पीएम अयोध्या में चार नव पुनर्विकसित, चौड़ी और सौन्‍दर्यीकृत सड़कें – रामपथ, भक्तिपथ, धर्मपथ और श्री राम जन्मभूमि पथ का उद्घाटन किया। PM Modi reached Ayodhya

बताया जा रहा है कि पीएम मोदी का काफिला अयोध्या में वीणा चौका पर रुका। यहां पीएम कार से उतरे और वहां का निरीक्षण किया। पीएम ने लोगों का अभिवादन किया। यहीं से सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को सेल्फी ली थी। पीएम के वीणा चौका पहुंचते ही शंखनाद के साथ स्वागत किया गया। वहीं, सीएम योगी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों के बच्चों से मुलाकात की। पीएम वहां से सीधे एयरपोर्ट के लिए निकले। PM Modi reached Ayodhya

पीएम यहां मीना चौक, साकेत पॉइंट से सीधे एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां अन्य कार्यक्रमों में शामिल हुए। वहीं पीएम मोदी ने प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आने के लिए अयोध्या के निषाद समुदाय को न्योता दिया। पीएम यहां निषाद परिवार से जुड़े रविंद्र मांझी के घर पहुंचे और 22 जनवरी को कार्यक्रम में आने का न्योता दिया है। PM Modi reached Ayodhya

पीएम मोदी ने खुद न्योता लिखा और परिवार को सौंपा। वहां एक बच्ची ने पीएम के साथ सेल्फी ली। इस दौरान राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपात राय भी मौजूद रहे। राम मंदिर के परिसर में भगवान निषाद राज का भी मंदिर बनाए जाने का प्लान है। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया 22 जनवरी के ऐतिहासिक क्षण का इंतजार कर रही है। अयोध्या वासियों में यह उत्साह और उमंग स्वभाविक है। भारत की मिट्टी के कण-कण और जन-जन का पुजारी हूं। PM Modi reached Ayodhya

मैं भी आपकी तरह उतना ही उत्सुक हूं। हम सभी का यह उत्साह और उमंग अयोध्या की सड़कों पर पूरी तरह नजर आ रहा था। ऐसा लगता था कि पूरी अयोध्या नगरी ही सड़क पर उतर आई है। इस प्यार और आशीर्वाद के लिए हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। PM Modi reached Ayodhya