Muzaffarnagar : स्कूल फीस न देने पर अभिभावकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज…GIC मैदान में अभिभावकों का धरना प्रदर्शन

Muzaffarnagar : स्कूल फीस न देने पर अभिभावकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज...GIC मैदान में अभिभावकों का धरना प्रदर्शन

मुजफ्फरनगर : नगर के 8 अभिभावकों के खिलाफ एक स्कूल ने मुकदमा दर्ज कराया है Case filed against parents, इन अभिभावकों पर आरोप है कि इन्होंने कोरोना काल के समय में स्कूल की फीस नहीं दी थी और स्कूल से बिना टीसी लिए किसी और स्कूल में अपने बच्चों का एडमिशन करा दिया था। थाना नयी मंडी में दर्ज कराये गए इस मामले में नगर के ही दी एस.डी.पब्लिक स्कूल समेत कई अन्य प्रमुख स्कूलों को भी 120 बी का मुलजिम बनाया गया है, जिन्होंने बिना टीसी के इन बच्चों को एडमिशन दिया था। Case filed against parents

मामला मुजफ्फरनगर के एमजी वर्ल्ड विजन से जुड़ा हुआ है,एमजी वर्ल्ड विजन ने उन आठ अभिभावकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है, जिन्होंने कोरोना काल में अपने बच्चों की कुछ महीनों की फीस नहीं दी थी और स्कूल से बिना टीसी लिए,अन्य स्कूलों में एडमिशन करा लिया था। एमजी वर्ल्ड ने उन स्कूलों को भी इस मामले में 120 बी का मुलजिम बनाया है,जिन्होंने एडमिशन दिए थे। पुलिस ने इस मामले में गंभीर धाराओं में  अभिभावकों और स्कूलों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया  है। Case filed against parents

एमजी वर्ल्ड विजन की प्रधानाचार्य मृणालिनी अनंत ने नगर के निवासी मनोज गुप्ता,दिवेश कुमार,अर्पित चौधरी,सचिन शर्मा, राहुल शर्मा, प्रमोद कुमार, गुलरेज और अनुज गुप्ता के खिलाफ लिखाई गयी एफआईआर में आरोप लगाया है कि  इन सभी अभिभावकों ने उनके स्कूल में अपने बच्चों को पढ़ाने की फीस नहीं दी Case filed against parents और बिना स्कूल से टीसी लिए नगर के ही अन्य स्कूलों में अपने बच्चों का प्रवेश करा लिया, जिसके चलते पुलिस ने धारा 420,406 और 120 बी के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया है और जांच शुरू कर दी है। मुजफ्फरनगर की थाना नई मंडी पुलिस ने अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मयंक जायसवाल के निर्देश पर यह मुकदमा दर्ज किया है। Case filed against parents

इस संबंध में पीड़ित अभिभावकों ने बताया कि कोरोना काल में उन्होंने अपने बच्चों को निकालने के लिए स्कूल से संपर्क किया था लेकिन कई महीने तक उन्हें टरकाया जाता रहा जिसके बाद उन्होंने अपने बच्चों का एडमिशन अलग-अलग स्कूलों में करा दिया था। इन अभिभावकों ने बताया कि जब स्कूल द्वारा उन्हें बकाया फीस के लिए नोटिस दिए गए थे,तो उन्होंने स्कूल से संपर्क भी किया था, पर स्कूल की प्रधानाचार्य मृणालिनी अनंत ने उनसे कहा था कि तुम्हें अदालत में देखेंगे, वहीं स्कूल के मालिक ने कहा था कि तुम सभी को हम जेल भिजवाएंगे। Case filed against parents

उधर मुजफ्फरनगर के जीआईसी मैदान में अभिभावकों ने धरना प्रदर्शन किया, स्कूल प्रशासन पर कार्यवाही की मांग को लेकर धरना सपा नेता राकेश शर्मा व लोकदल नेता संजय राठी के नेतृत्व में अभिभावकों ने किया धरना. Case filed against parents

स्कूल प्रशासन पर तथ्य छुपाकर फर्जी मुकदमा करने का आरोप कोर्ट के आदेश पर हुआ मंडी थाने में अभिभावको पर मुकदमा दर्ज कोरोना काल की फीस ना देकर बच्चो का दूसरे स्कूल में एडमिशन कराने का अभिभावकों पर आरोप मुकदमे होने को लेकर जीआईसी मैदान में धरना जारी. Case filed against parents