Petrol-Diesel Rates : पेट्रोल-डीजल के रेट में बड़ी कटौती की तैयारी, चुनाव से पहले जनता को मिल सकती है सौगात

Petrol-Diesel Rates : पेट्रोल-डीजल के रेट में बड़ी कटौती की तैयारी, आम चुनाव से पहले जनता को मिल सकती है सौगात

नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव 2024 से पहले केंद्र सरकार देशवासियों को बड़ा तोहफा दे सकती है. ऐसी चर्चा है कि सरकार तेल Petrol-Diesel Rates की कीमतों में बड़ी राहत दे सकती है. गुरुवार (28 दिसंबर) को सूत्रों ने बताया कि सरकार पेट्रोल की कीमत 7-8 रुपये तक कम कर सकती है. Petrol-Diesel Rates

सूत्रों के मुताबिक, डीजल के दाम भी कम हो सकते हैं. उन्होंने बताया कि पेट्रोलियम मंत्रालय और वित्त मंत्रालय के बीच पिछले हफ्ते ही कीमतों को लेकर चर्चा हुई थी. सूत्रों ने बताया कि पेट्रोलियम मंत्रालय Petrol-Diesel Rates ने प्रधानमंत्री की मंजूरी के लिए पेट्रोल और डीजल में 8 से 10 रुपये प्रति लीटर तक की कटौती को शामिल करते हुए एक प्रस्ताव तैयार किया है, जिसे जल्द हरी झंडी मिल सकती है. Petrol-Diesel Rates

इस क्वार्टर में तीनों कंपनियों को मिलाकर 28 हजार करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है. वहीं, पिछले तीन क्वार्टर में तीनों पेट्रोलियम कंपनियों को मिलाकर कुल एक लाख करोड़ का फायदा हुआ है. पेट्रोलियम कंपनियां एक लीटर पेट्रोल में 12 रुपये और डीजल पर 5 रुपये का मुनाफा ले रही हैं. एक साल से विश्व के बाजार में क्रूड आयल का दाम 75 डॉलर प्रति बैरल से कम है. Petrol-Diesel Rates

उधर, कमजोर हाजिर मांग के बाद कारोबारियों की ओर से अपने सौदों की कटान करने से वायदा कारोबार में गुरुवार (28 दिसंबर) को कच्चा तेल की कीमत 0.95 प्रतिशत की गिरावट के साथ 6,152 रुपये प्रति बैरल रह गई. Petrol-Diesel Rates

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में कच्चे तेल का जनवरी, 2024 माह में डिलिवरी होने वाला अनुबंध 59 रुपये या 0.95 प्रतिशत की गिरावट के साथ 6,152 रुपये प्रति बैरल रह गया. इसमें 11.754 लॉट के लिए कारोबार हुआ. Petrol-Diesel Rates

वैश्विक स्तर पर वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट कच्चा तेल 0.50 प्रतिशत की गिरावट के साथ 73.74 डॉलर प्रति बैरल रह गया जबकि ब्रेंट क्रूड का दाम 0.38 प्रतिशत की गिरावट दर्शाता 79.35 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था. Petrol-Diesel Rates