देहरादून : उत्तराखंड से दिल्ली के बीच सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक जरूरी खबर है। एक जनवरी 2024 से दिल्ली में बीएस-6 श्रेणी के अलावा सभी तरह की बसों के संचालन पर रोक लगने जा रही है। यह रोक सभी राज्यों से आने वाली बसों पर लागू होगी। Difficult entry of 175 roadways buses into Delhi
ऐसा हुआ तो उत्तराखंड राज्य परिवहन निगम की मात्र 175 बीएस-6 बसें ही दिल्ली जा सकेंगी। वर्तमान में परिवहन निगम की 350 बसें दिल्ली जाती हैं। हालांकि उत्तराखंड परिवहन निगम का कहना है कि उनकी बसों पर यह रोक लागू नहीं होगी। उत्तराखंड के लिए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने कोई आदेश जारी नहीं किए हैं। इसके बावजूद अगर रोक लगी तो उत्तराखंड की सिर्फ 175 बसें ही दिल्ली जा सकेंगी। जो कि बीएस-6 हैं। शेष बीएस-3, बीएस-4 बसों को दिल्ली में एंट्री नहीं मिल सकेगी। परिवहन निगम के मंडलीय प्रबंधक संजय गुप्ता ने बताया कि फिलहाल बसों पर रोक को लेकर उत्तराखंड को कोई निर्देश नहीं मिले हैं। Difficult entry of 175 roadways buses into Delhi
निगम को जो लेटर मिला है। उसमें उप्र, हरियाणा और राजस्थान की बीएस6, इलेक्ट्रिक व सीएनजी बसों को ही दिल्ली में एंट्री मिलने की बात लिखी है। हालांकि जून से उत्तराखंड की बसों पर पाबंदी लग सकती है। उत्तराखंड परिवहन निगम की कुल 350 बसें दिल्ली जाती हैं, रोक के बाद मात्र 175 बीएस-6 बसें ही दिल्ली जा सकेंगी। Difficult entry of 175 roadways buses into Delhi
दून रीजन की 200 बसें दिल्ली के लिए जाती हैं, इसमें मात्र 100 बसें ही बीएस-6 हैं। इस तरह दिल्ली में रोक का बड़ा असर दून रीजन पर पड़ेगा। गौरतलब है कि दिल्ली में वायु प्रदूषण गहराता जा रहा है। इस पर नियंत्रण के लिए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग लगातार प्रयास कर रहा है। Difficult entry of 175 roadways buses into Delhi
पिछले एक साल में तीन बार बैठक कर यह निर्णय लिया गया कि दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में केवल बीएस-6, सीएनजी या इलेक्ट्रिक बसें ही चल सकेंगी। बीएस-3 या बीएस-4 श्रेणी की बसों को दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में प्रवेश नहीं मिलेगा। यह पाबंदी एक जनवरी से पूरी तरह लागू होनी है। Difficult entry of 175 roadways buses into Delhi