उत्तराखंड बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षाओं की तिथि हुई घोषित

उत्तराखंड बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षाओं की तिथि हुई घोषित

उत्तराखण्ड बोर्ड से वर्ष 2024 में हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा देने जा रहे छात्र छात्राओं के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जी हां.. उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड के प्रतियोगात्मक (प्रेक्टिकल) परीक्षाओं की तिथि घोषित कर दी है। बताया गया है कि इस बार उत्तराखण्ड बोर्ड द्वारा आगामी 16 जनवरी से 15 फरवरी तक प्रयोगात्मक परीक्षाएं आयोजित की जाएगी।

इसके साथ ही यह जानकारी भी सामने आई है कि प्रयोगात्मक परीक्षाएं संपन्न होने के ठीक बाद फरवरी के अंतिम सप्ताह से बोर्ड की लिखित परीक्षाएं भी शुरू हो जाएंगी।

UK board exam 2024
इस संबंध में उत्तराखण्ड बोर्ड के अधिकारियों के मुताबिक 20 मार्च 2024 तक 10वीं और 12वीं की लिखित परीक्षाएं पूरी तरह संपन्न हो जाएंगी। बताया जा रहा है कि उत्तराखंड बोर्ड द्वारा इस बार 30 अप्रैल तक हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं का परीक्षाफल भी घोषित कर दिया जायेगा। जिसकी उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों में जुट गया है।

सूत्रों के मुताबिक उत्तराखंड बोर्ड के अधिकारियों ने परीक्षाओं की समय सारिणी का खाका भी तैयार कर लिया है। फिलहाल उत्तराखंड बोर्ड नए साल के सरकारी अवकाश कैलेंडर का इंतजार कर रहा है। जिसके जारी होते ही उत्तराखण्ड बोर्ड द्वारा लिखित परीक्षाओं की समय सारिणी भी जारी कर दी जाएगी।