उत्तराखंड में 26 नवंबर से अग्निवीर भर्ती रैली, दलालों से सावधान रहें, इन बातों का रखें ध्यान…

उत्तराखंड में 26 नवंबर से अग्निवीर भर्ती रैली, दलालों से सावधान रहें, इन बातों का रखें ध्यान...

कोटद्वार : सेना में भर्ती होकर देश सेवा की चाह रखने वाले युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। कोटद्वार में इसी महीने अग्निवीर भर्ती रैली होने जा रही है, जिसमें गढ़वाल मंडल के युवा हिस्सा ले सकेंगे। अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार में 26 से 28 नवंबर तक किया जाएगा।

इस संबंध में एआरओ कार्यालय लैंसडाउन एवं जिला प्रशासन पौड़ी गढ़वाल के बीच बैठक हुई, जिसमें भर्ती की तैयारियों पर चर्चा हुई। इसके साथ ही एआरओ कार्यालय की ओर से सूचना जारी कर भर्ती के दौरान दलालों की गतिविधियों एवं फर्जी उम्मीदवारों के नामांकन को रोकने के लिए अतिरिक्त प्रयास भी किए जा रहे हैं।

उम्मीदवारों से ऐसे लोगों से सावधान रहने को कहा गया है, जो पैसे लेकर चयन का आश्वासन देते हैं। इसके साथ ही कार्यालय द्वारा अपने आधार विवरण को अपडेट करने तथा रैली अधिसूचना में दी गई दस्तावेजी औपचारिकताओं को पूरा करने के भी निर्देश दिए गए हैं। ताकि भर्ती रैली के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।

गढ़वाल मंडल के सात जिलों से लगभग 3500 उम्मीदवारों के रैली में शामिल होने की उम्मीद है। अगर आप भी सेना में भर्ती की तैयारी कर रहे हैं तो इस मौके को हाथ से जाने न दें। मैदान पर दमखम दिखाने का वक्त आ गया है, इसलिए कमर कस लें। रोजगार से जुड़ी अन्य खबरों के लिए राज्य समीक्षा के साथ जुड़े रहें।