दिल्ली न्यायिक सेवा परीक्षा 2023 के लिए आवेदन शुरू, 22 नवंबर तक करें अप्लाई

दिल्ली न्यायिक सेवा परीक्षा 2023 के लिए आवेदन शुरू, 22 नवंबर तक करें अप्लाई

दिल्ली हाई कोर्ट ने न्यायिक सेवा परीक्षा को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है. नोटिफिकेशन के अनुसार, न्यायिक सेवा परीक्षा के लिए 7 नवंबर से आवेदन शुरू हो गए हैं. इसके लिए आवेदन की लास्ट 22 नवंबर है

इस लिंक पर जाकर करें आवेदन
न्यायिक सेवा परीक्षा को लेकर नोटिफिकेशन में बताया गया कि इसके लिए परीक्षा 10 दिसंबर को आयोजित किए जाएंगे. अगर आप इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं तो ऑफिशियल साइट delhihighcourt.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

इसके लिए कौन कर सकता है अप्लाई
इसके पोस्ट पर आवेदन करने के लिए आपके पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से लॉ में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए.

इतनी मिलेगी सैलरी
इस पोस्ट के लिए अगर आपका सिलेक्शन होता है तो आपको हर महीने 77,840 रुपये सैलरी दी जाएगी.

ये होगा सेलेक्शन प्रोसेस
इस पोस्ट के लिए 5 फेज में परीक्षा होगी. जिसमें पहले फेज में लिखित परीक्षा, दूसरे फेज में मेन लिखित परीक्षा, तीसरे फेज में इंटरव्यू लिया जाएगा.  इंटरव्यू में अगर आपका सिलेक्शन होता है तो आपको डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा. इसके बाद सभी डॉक्यूमेंट सही होने पर मेडिकल टेस्ट लिया जाएगा. इसके बाद पोस्टिंग दी जाएगी.

कब होगी परीक्षा
नोटिफिकेशन के अनुसार, दिल्ली न्यायिक सेवा प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 10 दिसंबर को होगा.  परीक्षा सिर्फ 1 फेज में ही आयोजित किया जाएगा. परीक्षा का समय सुबह 11 बजे से होगा.  

कितने पदों पर की जाएगी भर्ती
दिल्ली न्यायिक सेवा भर्ती परीक्षा के जरिए 53 पदों पर भर्ती की जाएगी. इस पोस्ट में जनरल वर्ग के लिए 34 पोस्ट, एससी वर्ग के लिए 5 पोस्ट और एसटी वर्ग के लिए 14 पोस्ट हैं.

फीस का भुगतान
दिल्ली न्यायिक सेवा भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 1500 रुपये फीस देना होगी. एससी, एसटी और दिव्यांगजनों वर्ग के उम्मीदवारों को 400 रुपये लगेंगे.

ऐसे करना होगा आवेदन
आधिकारिक वेबसाइट delhihighcourt.nic.in पर जाएं,
latest announcement पर क्लिक करें.
इसके बाद आपको फॉर्म भरने का ऑप्शन दिखेगा.
फॉर्म में मांगी गई सभी डीटेल्स भरें.  
इसके बाद सभी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें
सबसे लास्ट में फॉर्म की एक कॉपी डाउनलोड कर रख लें.