महादेव ऐप के प्रमोटर्स ने CM भूपेश बघेल को दिए 508 करोड़ रुपये? ED ने किया दावा, जांच जारी….

महादेव ऐप के प्रमोटर्स ने CM भूपेश बघेल को दिए 508 करोड़ रुपये? ED ने किया दावा, जांच जारी....

नई दिल्ली : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले ईडी ने सीएम भूपेश बघेल को लेकर बड़ा दावा किया है। केंद्रीय जांच एजेंसी का कहना है कि महादेव सट्टेबाजी ऐप के प्रोमोटर्स ने सीएम भूपेश बघेल को 508 करोड़ रुपये दिए। ईडी का कहना है कि मामले की जांच अभी जारी है। चुनाव से पहले इस आरोप के बाद राज्य में राजनीतिक माहौल गर्माने के आसार बढ़ गए हैं। इससे पहले ईडी ने गुरुवार को राज्य में 5.39 करोड़ रुपये जब्त किए थे।

गिरफ्तार शख्स ने कबूला

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को दावा किया कि उसने पैसे का लेन-देन करने वाले एक व्यक्ति का बयान दर्ज किया है। उसने आरोप लगाया है कि महादेव सट्टेबाजी ऐप के प्रमोटर्स छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अब तक 508 करोड़ रुपये का भुगतान कर चुके हैं। ईडी ने कहा कि यह जांच का विषय है। एजेंसी चुनाव वाले राज्य छत्तीसगढ़ में पैसे का लेन-देन करने वाले असीम दास के पास से 5.39 करोड़ रुपये बरामद करने के बाद उसे गिरफ्तार कर चुकी है।

महादेव ऐप के खिलाफ हो रही जांच

ईडी महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप और उसके प्रमोटर्स के खिलाफ मनीलॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत जांच कर रही है। एजेंसी ने एक बयान में कहा कि असीम दास से पूछताछ , उसके पास से बरामद फोन की फोरेंसिक जांच और शुभम सोनी (महादेव नेटवर्क के उच्च पदस्थ आरोपियों में से एक) की तरफ से भेजे गए ईमेल की पड़ताल से कई चौंकाने वाले आरोप सामने आए हैं। पता चला है कि महादेव ऐप के प्रमोटर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अतीत में नियमित तौर पर भुगतान करते रहे हैं। साथ ही अब तक लगभग 508 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है। ईडी ने कहा कि यह जांच का विषय है