एल्विश यादव समेत छह पर FIR, सांपों की तस्करी और रेव पार्टी के आरोप पर यूट्यूबर ने दी सफाई

एल्विश यादव समेत छह पर FIR, सांपों की तस्करी और रेव पार्टी के आरोप पर यूट्यूबर ने दी सफाई

बिग बॉस ओटीटी 2 विजेता और यूट्यूबर एल्विश यादव का सिस्टम यूपी पुलिस ने हैंग कर दिया है। उनके खिलाफ नोएडा पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। एल्विश यादव पर जहरीले सांपों की तस्करी और रेव पार्टी (rave party) कराने समेत तमाम आरोप लगाए गए हैं।

क्या है पूरा मामला?

यह पूरा मामला शुरू होता है एक स्टिंग ऑपरेशन से जिसे बीजेपी नेता मेनका गांधी (Maneka Gandhi) के एनजीओ पीपुल फॉर एनिमल ऑर्गनाइजेशन (PFA) से जुड़े लोगों ने किया था। एनजीओ में एनिमल अफसर गौरव गुप्ता ने नोएडा सेक्टर-49 थाने में एक शिकायत दी थी। इसमें उन्होंने जानकारी दी थी कि उन्हें सूचना मिली है कि एल्विश यादव नामक यूट्यूबर एनसीआर के फार्म हाउस में स्नेक वेनम (snake venom) यानी सांप के जहर और जिंदा सांपों के साथ वीडियो शूट कराते हैं और अवैध रेव पार्टियां ऑर्गनाइज़ करते हैं।

इन रेव पार्टियों में विदेशी लड़कियां बुलाई जाती हैं। पार्टी में मौजूद लोग सांप के जहर और अन्य अवैध नशीले पदार्थों का सेवन करते हैं। इसके बाद एनजीओ से जुड़े एक मुखबिर ने एल्विश यादव से संपर्क किया और उनसे नोएडा में रेव पार्टी करने और स्नेक व कोबरा वेनम का इंतजाम करने को कहा। इस पर यूट्यूबर ने एक एजेंट राहुल का नंबर दिया। साथ ही यह भी कहा कि उनका नाम लेकर राहुल से बात कर ले, काम हो जाएगा।

जब एजेंट से बात की गई तो उसने हर इंतजाम करने की बात कही। मुखबिर ने उन्हें रेव पार्टी के लिए जहरीले सांपों के साथ एक जगह पर आने को कहा। अगले दिन एजेंट अपने कुछ साथियों के साथ सेक्टर-51 के सेवरोन बैंक्वेट हॉल पहुंच गया। अब तक इसकी सूचना डीएफओ नोएडा को भी दी जा चुकी थी। यहां मुखबिर ने जो-जो सांप देखने की इच्छा जाहिर की, एजेंट ने उसे हर वह सांप दिखाया। मुखबिर ने सांप देखे और इस बीच मामले की सूचना नोएडा पुलिस और वन विभाग को भी दे दी गई।

कुछ समय बाद सेक्टर-49 थाने की पुलिस और क्षेत्रीय वन अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पांच लोगों को तुरंत हिरासत में ले लिया गया। इन सभी के पास से 9 सांप बरामद किए गए हैं। इसमें 5 कोबरा, 2 दोमुंहे, 1 अजगर और 1 घोड़ापछाड़ सांप शामिल हैं। इन सांपों की खरीद-फरोख्त प्रतिबंधित है। सांपों के अलावा 20 मिलीलीटर जहर भी बरामद किया गया है। जिन पांच लोगों को अरेस्ट किया गया है, उनमें राहुल, टीटूनाथ, जयकरण, नारायण और रविनाथ शामिल हैं। इनमें राहुल के बैग से ही जहर मिला था।

फिलहाल इस मामले में एल्विश यादव समेत पांच के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम में केस दर्ज किया गया है। आरोपियों ने भी एल्विश का नाम लिया है। आरोपियों पर जो धाराएं लगाई गई हैं, वे सभी गैरजमानती हैं। फिलहाल नोएडा पुलिस यूट्यूबर एल्विश यादव को दिल्ली-एनसीआर में तलाश कर रही है और उसे फरार घोषित कर दिया गया है।

इस मामले पर एल्विश यादव का क्या कहना है?

सोशल मीडिया पर (elvish yadav instagram) अपने ऊपर लगे आरोपों पर यूट्यूबर एल्विश सफाई दी है। उन्होंने आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा है, ‘सभी आरोप फेक हैं। इनमें 1 परसेंट भी सच्चाई नहीं है। मैं यूपी पुलिस के साथ पूरा सहयोग करने को तैयार हूं। मैं यूपी के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी (Yogi Adityanath) और प्रशासन से निवेदन करूंगा कि अगर मेरी थोड़ी भी इस मामले में इन्वॉल्वमेंट मिल जाती है तो मैं सारी जिम्मेदारी लेने को तैयार हूं।’

उन्होंने मीडिया से भी रिक्वेस्ट की। विडियो में एल्विश ने कहा कि जब तक आपके पास कोई ठोस सबूत न हो मेरे खिलाफ, तब तक मेरा नाम खराब करें। इन आरोपों से मेरा कोई लेना-देना नहीं है। इतना ही नहीं, X पर एक पोस्ट कर उन्होंने बीजेपी नेता मेनका गांधी पर भी निशाना साधा। एल्विश ने लिखा, ‘इस्कॉन पर इलज़ाम लगा दो, मुझ पर लगा दो, ऐसे मिलती है टिकट लोकसभा की?’

क्या बोलीं मेनका गांधी और स्वाति मालीवाल?

लोकसभा सांसद और पीएफए की प्रमुख मेनका गांधी ने एल्विश यादव को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की है। उन्होंने कहा, ‘हमें पता चला था कि प्रभावशाली व्यक्ति एल्विश यादव इस तरह के कामों को बढ़ावा दे रहे हैं। ऐसे लोगों को तुरंत गिरफ्तार करने की जरूरत है। वह सरगना है। सांपों को जंगलों से पकड़कर मार दिया जाता है। सांप लुप्तप्राय प्रजातियों की सूची में हैं। ऐसा अपराध करने वालों के लिए सात साल की जेल का प्रावधान है, ये उन सभी को मिलनी चाहिए।’

वहीं दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ‘अभी खबर में देखा कि यूट्यूबर एल्विश यादव पर FIR हुई है।आरोप है कि एल्विश ‘रेव पार्टी’ करवाता है, जिसमें नशे के लिए सांप का जहर इस्तेमाल होता है। इस आदमी को हरियाणा के सीएम मंच से प्रमोट करते हैं। एक तरफ साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया जैसे टैलेंट सड़कों पर डंडे खाते हैं। वहीं हरियाणा सरकार ऐसे लोगों को प्रमोट करती है। एल्विश की विडियोज में आपको लड़कियों पर अश्लील टिप्पणियां मिलेंगी, गाली गलौज दिखेगी। वोट के लिए नेता कुछ भी कर सकते हैं।’

कौन हैं एल्विश यादव?

26 साल के एल्विश यादव हरियाणा के रहने वाले हैं। पेशे से वह यूट्यूबर हैं। यूट्यूब पर उनके चैनल के साढ़े 14 मिलियन फॉलोअर्स हैं। अपनी देसी बोली के चलते उनके विडियोज अक्सर चर्चा में रहते हैं। चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस के ओटीटी सीजन 2 के वह विनर रहे थे। शो में उन्होंने वाइल्ड कार्ड के तौर पर एंट्री की थी और दूसरे यूट्यूबर अभिषेक मल्हान (Abhishek Malhan) को फाइनल में हराया था।