डेबिट कार्ड बदलकर 60 हजार रुपये निकाले…

गंगनहर कोतवाली के बीएसएम तिराहे पर एसबीआई के एटीएम में रुपये निकलने आई युवती का डेबिट कार्ड बदलकर 60 हजार रुपये निकाल लिए गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के सुभाषनगर सरोज त्यागी ने तहरीर दी है। इसमें बताया कि 13 अगस्त को उसकी बेटी एकता बीएसएम तिराहे के पास एसबीआई के एटीएम से रुपये निकालने के लिए गई थी लेकिन रुपये नहीं निकले। आरोप है कि तभी वहां पर दो लड़के आए और अपनी बातों में फंसा लिया। उन्होंने कहा कि वे पैसे निकाल देंगे। चालाकी से कार्ड बदलकर अलग-अलग जगह से 60350 रुपये निकाल लिए। पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।