विश्वकर्मा समाज रुड़की ने भाजपा प्रत्याशी अनीता देवी अग्रवाल को दिया समर्थन

विश्वकर्मा समाज रुड़की ने भाजपा प्रत्याशी अनीता देवी अग्रवाल को समर्थन देने का फैसला किया है।
इस अवसर पर श्री विश्वकर्मा विकास महासभा एवं अखिल भारतीय विश्वकर्मा विराट संघ उत्तराखंड द्वारा समर्थन पत्र देकर भाजपा मेयर प्रत्याशी अनीता देवी अग्रवाल को समर्थन दिया गया, कार्यक्रम के संयोजक कुलदीप सूर्यवंशी रहे,
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पूर्व कैबिनेट मंत्री खजान दास ने कहा कि यह समर्थन अनीता देवी अग्रवाल के चुनाव अभियान को मजबूती प्रदान करेगा और रुड़की के विश्वकर्मा समाज के बीच उनकी लोकप्रियता बढ़ाएगा।

इस अवसर पर रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा ने विश्वकर्मा समाज के प्रतिनिधियों द्वारा। अनीता देवी अग्रवाल की प्रतिबद्धता और उनके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि अनीता देवी अग्रवाल ने हमेशा विश्वकर्मा समाज के हितों को ध्यान में रखते हुए काम किया है और उनकी जीत से समाज के लोगों को फायदा होगा ।

अनीता देवी अग्रवाल की ओर से ललित मोहन अग्रवाल ने विश्वकर्मा समाज के समर्थन के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि वह रुड़की के विकास के लिए काम करना जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता रुड़की के सभी समुदायों के लिए काम करना है, खासकर विश्वकर्मा समाज के लिए जो लंबे समय से विकास की राह देख रहे हैं

इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष शोभाराम प्रजापति ने कहा इस समर्थन के साथ, अनीता देवी अग्रवाल के चुनाव अभियान को एक नई दिशा मिलेगी और वे रुड़की के विकास के लिए काम करने के लिए और भी प्रतिबद्ध होंगी। विश्वकर्मा समाज के समर्थन से अनीता देवी अग्रवाल की जीत की संभावना बढ़ गई है और रुड़की के लोगों को एक नई उम्मीद मिली है
कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर बृजपाल धीमान एवं उमेश धीमान ने किया कार्यक्रम में उपस्थित रहने वालों में राज्य मंत्री श्यामवीर सैनी, देशराज करनवाल,दिनेश कौशिक ,जिला महामंत्री प्रवीण संधू, अरविंद गौतम, सुनील धीमान, राजेश धीमान ,सोनू धीमान, महेंद्र धीमान, कृष्ण दत्त धीमान, अनिल धीमान, एडवोकेट श्रीकांत धीमान, सुशील धीमान, सतीश धीमान ,विनोद धीमान, पवन धीमान ,शत्रुघ्न धीमान, प्रदीप धीमान, संजय धीमान , देवपाल धीमान आदि विश्वकर्मा समाज के लोग उपस्थित रहे