बुग्गावाला स्थित गोकुलवाला के पास बंजारेवाला मार्ग पर देर शाम पुल के पास एक संदिग्ध घूमता दिखा। इसे देखते ही दो युवकों ने उसे पकड़ लिया और बुग्गावाला पुलिस को तेलपुरा चौक पर सौंप दिया। पुलिस ने जांच की तो पकड़ा गया संदिग्ध मानसिक रूप से कमजोर निकला। इसके बाद पुलिस ने उसे छोड़ दिया लेकिन इसी बीच ग्रामीणों की भीड़ ने पुलिस पर चोर को छोड़ने का आरोप लगाकर हंगामा कर दिया।
दरअसल, बुग्गावाला में पिछले कुछ दिनों से लूट की वारदात के बाद से बदमाशों, चोरों के होने की अफवाहें फैल रही हैं। बुधवार देर शाम भी संदिग्ध को देखते ही पुलिस को सौंपा गया। जांच के बाद पुलिस ने उसे छोड़ दिया तो गांव में अफवाह फैल गई कि पुलिस ने चोर को पकड़कर छोड़ दिया है।
देखते ही देखते देर शाम सैकड़ों लोगों की भीड़ तेलपुरा के मुख्य चौक पर इकठ्ठा हो गई। ग्रामीणों ने बुग्गावाला पुलिस के प्रति सड़क पर आक्रोशित होकर आने-जाने वाली गाड़ियों को रोकने का प्रयास किया। ग्रामीणों के आक्रोश के बाद सीमावर्ती यूपी की थाना पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद बिहारीगढ़ पुलिस ने युवक को फिर से पकड़कर पूछताछ की। पता चला कि युवक सहारनपुर के गंगोह का रहने वाला है। बिहारीगढ़ प्रभारी निरीक्षक जावेद खान ने बताया कि पकड़ा गया युवक मानसिक रूप से कमजोर है।
