Uttarakhand: सड़क किनारे मिला एक युवक का शव, मचा हड़कंप, ईंट मारकर हत्या की आशंका

देहरादून–(भूमिक मेहरा) देहरादून के प्रेमनगर क्षेत्र में रविवार को सड़क किनारे शव पड़ा मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। थानाध्यक्ष गिरीश नेगी के मुताबिक, प्रथम दृष्टया युवक की ईंट मारकर हत्या करना प्रतीत हो रहा है। अभी तक मृतक की शिनाख्त नही हो पाई है। पुलिस मृतक के शव की शिनाख्त का प्रयास कर रही है।