UP NEWS: पत्नी निकली कातिल, रईस हत्याकांड में खुलासा,सुपारी देकर करा दी हत्या…

उत्तर प्रदेश-(भूमिका मेहरा) बिजनाैर में पुलिस ने रईस हत्याकांड का खुलासा मात्र 24 घंटे के भीतर कर दिया। रईस की पत्नी ने अपने प्रेमी से मिलकर पति की सुपारी देकर हत्या कराई। नजीबाबाद के मथुरापुर मोर क्षेत्र में स्टोन क्रेशर के निकट 28 अगस्त की सुबह अधेड़ उम्र व्यक्ति का चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी। उसका शव लहूलुहान अवस्था में पड़ा मिला था। सोशल मीडिया पर फोटो वायरल कर पुलिस ने न केवल अज्ञात शव की पहचान की, बल्कि 24 घंटे के भीतर हत्याकांड का खुलासा कर दिया।

सुल्तानपुर आदमपुर लक्सर निवासी रईस की हत्या उसकी ही पत्नी दिलशाना ने प्रेमी जावेद अली के साथ मिलकर सुपारी देकर कराई। सीओ देश दीपक सिंह थाना प्रभारी संजय कुमार तोमर ने घटना के 24 घंटे बाद सनसनी खेज हत्याकांड का खुलासा किया। 

पुलिस ने मृतक की पत्नी दिलशाना, प्रेमी जावेद अली और किराए के दो हत्यारों कैथल पथरी निवासी अब्दुल वाहिद, और पथरी हरिद्वार निवासी आकाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया।

आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद किया। रईस का 20 साल पहले दिलशाना से विवाह हुआ था। निकाह के एक वर्ष बाद से ही जावेद अली जिसका रईस के घर आना जाना था,  पत्नी दिलशाना के साथ उसका प्रेम प्रसंग शुरू हो गया।

पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि पति रईस दिलशाना को बुरी तरह मारता पीटता था और उसका शोषण करता था। परेशान होकर पत्नी ने प्रेमी जावेद अली संग मिलकर पति को रास्ते से हटाने की योजना बनाई।

प्रेमी जावेद अली ने भाड़े के हथियारों से एक लाख रुपये में रईस की हत्या का सौदा किया। 40 हजार रुपये एडवांस दिए शेष धनराशि बाद में दी जानी थी। हत्यारे ने काम के बहाने से रईस को नजीबाबाद क्षेत्र लाकर उसकी चाकू से गोदकर हत्या कर दी। पुलिस ने रईस की पत्नी सहित चार हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।