UP News: किसान खेत में सिंचाई करते समय करंट की चपेट में आया, मौत से मचा कोहराम

हमीरपुर–(भूमिक मेहरा) हमीरपुर जिले में भरुआ सुमेरपुर थानाक्षेत्र के बरुआ गांव में खेत में सिंचाई करते समय किसान करंट की चपेट में आ गया। जिसे गंभीर हालत में पड़ोसियों ने इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर मृतक के दोनों पुत्र परदेश से आ रहे हैं। बरुआ गांव निवासी विष्णु कुमार निषाद (54) के पास करीब 28 बीघा जमीन है। 12 बीघे खेत गांव से लगे हैं और उसके घर के पीछे हैं। इन्हीं खेतों में वह रबी फसल की बुवाई के लिए मथुरा निषाद के नलकूप से पानी खरीद कर पलेवा कर रहा था। सोमवार सुबह करीब 4:30 बजे घरेलू कनेक्शन की केबिल टूट कर खेत में गिर गई और खेत के पानी में करंट दौड़ गया। जिससे वह करंट की चपेट में आकर वहीं गिरकर बेहोश हो गया और खेत से पानी ओवरफ्लो होकर रास्ते में भरने लगा। तभी पड़ोसी कल्लू, रामप्रकाश, रामकुमार, विनोद व दीपक ने देखा कि किसान बेहोश पड़ा है और घरेलू केबिल पड़ी हुई है। इस पर दीपक ने बांस से केबिल को हटाया और बेहोश पड़े किसान को आनन-फानन इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक का बड़ा पुत्र सुधीर जालौन जनपद में मेहनत मजदूरी करता है। जबकि छोटा पुत्र कुलदीप मुंबई में काम करता है। इनको भी घटना की सूचना दी गई है। जिस पर वह गांव आने के लिये रवाना हो गए हैं। बेटी सुधा शादीशुदा है और वह भी पति के साथ मुंबई में रहकर मेहनत मजदूरी करती है। वह भी अपने परिवार के साथ गांव आ रही है। इस घटना से पत्नी प्रभा देवी बेसुध हो गई है।