UP By-Election 2024: अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं को दिए ये निर्देश, उपचुनाव से पहले सपा का वोटर लिस्ट पर फोकस

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव होने हैं। इसे लेकर समाजवादी पार्टी गंभीर हो गई है। पार्टी का पूरा फोकस वोटर लिस्ट पर है। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया है कि वोटर लिस्ट पर फोकस किया जाए और उसमें जो भी खामियां हो उसे तुरंत दुरुस्त कराए।

उत्तर प्रदेश में रिक्त हुई 10 विधानसभा सीटों पर अगले महीने उपचुनाव होने की संभावना है। कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट से विधायक इरफान सोलंकी को सजा होने के कारण यह सीट रिक्त हुई है। जबकि अन्य 9 सीट पर जीत दर्ज करने वाले विधायक अब सांसद बन गए है। करहल, मिल्कीपुर, कटेहरी, खैर, मझवां, मीरापुर, सीसामऊ, गाज़ियाबाद और फूलपुर, कुल 10 सीट है, जहां पर उपचुनाव होना है।

ऐसे में समाजवादी पार्टी इस उपचुनाव को लेकर बहुत ही गंभीर हो गई है। साथ ही सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया है कि वोटर लिस्ट पर फोकस किया जाए और उसमें जो भी खामियां हो तुरंत दुरुस्त करवाइये। अखिलेश यादव हमेशा से सत्ताधारी दल भाजपा पर मतदाता सूची में गड़बड़ी का आरोप लगाते रहते है। इसके अलावा उन्होंने अपने बयान में कहा कि भाजपा के लोग समाजवादी समर्थकों का नाम वोटर लिस्ट से कटवा भी सकते है।

इसलिए सपा नेतृत्व ने सभी जिला और तहसील इकाइयों को भेजे गए निर्देश में वोटर लिस्ट पर केंद्रित रहने को कहा है। निर्देश में ये भी कहा गया है कि किसी भी स्तर पर गड़बड़ी या फर्जी मतदाता कार्ड इत्यादि मिलते है तो तत्काल उसे समाजवादी कार्यालय को सूचित किया जाए। इसके लिए समाजवादी पार्टी की तरफ से तीन पदाधिकारियों की टीम बनाई गई है, जो कि ऐसे मामलों को लेकर चुनाव आयोग से संपर्क में रहेंगे।

NEWS SOURCE Credit : lalluram