रेलवे स्टेशन पर नशे की हालत में भिड़े दो पक्ष, गिरफ्तार

लक्सर रेलवे स्टेशन पर नशे की हालत में दो पक्ष आपस में भिड़ गए। हंगामा होने की सूचना पर जीआरपी मौके पर पहुंची। पुलिस ने आपस में झगड़ा कर रहे दोनों पक्षों के छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

कांवड़ मेले के कारण रेलवे पुलिस अतिरिक्त सतर्कता बरत रही है। रविवार को रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म संख्या 3-4 पर मौजूद कुछ लोगों के बीच विवाद हो गया। देखते ही देखते दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। आसपास मौजूद यात्री भी वहां आ गए। प्लेटफार्म पर हंगामा होने की सूचना पर जीआरपी थानाध्यक्ष संजय शर्मा कांस्टेबल संदीप कुमार, प्रशांत कुमार, संदीप और ममता के साथ मौके पर पहुंचे।

यहां झगड़ा कर रहे लोग नशे की हालत में मिले। पुलिस के समझाने के बावजूद वह नहीं माने। इसपर उन्हें पकड़कर थाने लाया गया। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम नितिन और नन्हें निवासी ग्राम आखा थाना विसातगंज थाना बरेली उत्तर प्रदेश और विजय, धर्मेंद्र, गौरव व राजेश निवासी गोमथमल थाना भनियाखेड़ा जनपद संभल उत्तर प्रदेश बताए। थानाध्यक्ष संजय शर्मा ने बताया कि पूछताछ के बाद मामला दर्ज कर सभी का चालान कर दिया गया है।